A
Hindi News पैसा ऑटो शाओमी को टक्‍कर देने के लिए कम हुई नोकिया 6 की कीमत, अमेजन पर लिस्‍ट हुई नई कीमत

शाओमी को टक्‍कर देने के लिए कम हुई नोकिया 6 की कीमत, अमेजन पर लिस्‍ट हुई नई कीमत

से। अमेजन इंडिया पर नोकिया के नोकिया 6 स्‍मार्टफोन के दाम घट गए हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह कटौती स्‍थाई है या नहीं। यह कटौती नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतों में आई हैं।

Nokia- India TV Paisa Nokia

नई दिल्‍ली। पिछले दिनों लॉन्‍च हुए शाओमी रेडमी 5 प्रो की सफलता को देखते हुए दूसरी मोबाइल कंपनियां भी तैयार हो गई हैं। शुरुआत की है भारत के सबसे लोकप्रिय मोबाइल ब्रांड नोकिया से। अमेजन इंडिया पर नोकिया के नोकिया 6 स्‍मार्टफोन के दाम घट गए हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह कटौती स्‍थाई है या नहीं। यह कटौती नोकिया 6 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमतों में आई हैं। पिछले साल जून में जब यह फोन लॉन्‍च हुआ था। तब इसकी कीमत 14999 रुपए थीं।

अमेजन इंडिया पर अब यह फोन 13499 रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं रेडमी 5 प्रो के दाम अभी 13999 रुपए हैं यानि कि नोकिया 6 से 500 रुपए अधिक।  अमेजन पर नोकिया 6 की कीमतों में कमी के साथ ही इस पर शानदार ऑफर भी मिल रहा है। दरअसल अमेजन इंडिया पर खास एक्‍सचेंज ऑफर चल रहा है। जिसके चलते पुराना फोन एक्‍सचेंज करने पर आपको 12,111 रुपए तक की छूट भी मिल रही है।

नोकिया 6 के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो कंपनी ने इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया है। इस पर सुरक्षा के लिए 2.5डी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। कंपनी ने फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो कि होम बटन के साथ ही इंटीग्रेटेड है।

Latest Business News