A
Hindi News पैसा ऑटो निसान ने की डटसन गो और गो प्लस की कीमत बढ़ाने की घोषणा, 1 अप्रैल से होगी 4% महंगी

निसान ने की डटसन गो और गो प्लस की कीमत बढ़ाने की घोषणा, 1 अप्रैल से होगी 4% महंगी

दिल्ली में डटसन गो की एक्स-शोरूम कीमत 3.29 लाख से 4.89 लाख रुपए, जबकि गो प्लस की कीमत 3.83 लाख से 5.69 लाख रुपए के बीच है।

Datsun Go- India TV Paisa Image Source : DATSUN GO Datsun Go

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने शुक्रवार को आगामी एक अप्रैल से अपनी डटसन गो और गो प्लस के दाम में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।  

निसान मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री एवं वाणिज्यिक) हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और कुछ अन्य आर्थिक कारकों के चलते हम डटसन गो और गो प्लस के दाम में  मामूली वृद्धि करने जा रहे हैं।

दिल्ली में डटसन गो की एक्‍स-शोरूम कीमत 3.32 लाख से 5.17 लाख रुपए, जबकि गो प्लस की कीमत 3.86 लाख से 5.89 लाख रुपए के बीच है।

इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी गुरुवार को यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में अप्रैल से 5,000 रुपए से लेकर 73,000 रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की थी। इसी सप्ताह फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने क्विड के दाम में अप्रैल से 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी। 

पिछले महीने टाटा मोटर्स ने भी कच्चे माल की बढ़ती लागत तथा बाह्य आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए यात्री वाहनों के दाम में अप्रैल से 25,000 रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की थी। टोयोटा और जगुआल लैंड रोवर पहले ही कह चुकी हैं कि वह अप्रैल से चुनिंदा मॉडल्‍स के दाम में वृद्धि करेंगी।

Latest Business News