A
Hindi News पैसा ऑटो अब किराए पर चला सकेंगे एमजी मोटर इंडिया की कारें, कंपनी ने कार शेयरिंग कंपनी माइल्स से किया करार

अब किराए पर चला सकेंगे एमजी मोटर इंडिया की कारें, कंपनी ने कार शेयरिंग कंपनी माइल्स से किया करार

एमजी मोटर इंडिया ने कार शेयरिंग कंपनी माइल्स के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

<p>MG Motors </p>- India TV Paisa MG Motors 

एमजी मोटर इंडिया ने कार शेयरिंग कंपनी माइल्स के साथ करार किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। माइल्स, लोगों को खुद से कार ड्राइव करने के लिए किराये पर कार उपलब्ध कराती है। यह देश के 21 शहरों में अपनी सेवाएं देती है। 

एमजी मोटर ने बताया कि इस साझेदारी का मूल्य पहले चरण में 250 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके तहत कंपनी ‘‘माइल्स के साथ साझेदारी में कार पर मालिकाना हक में बदलाव करने का समाधान देगी।’’ 

दरअसल, इस साझेदारी के तहत माइल्स के ग्राहक एमजी मोटर की कारों को किराये पर चलाने के लिए ले सकेंगे। एमजी मोटर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, ‘‘इस साझेदारी से ग्राहकों हमारी बाजार में आने वाली एसयूवी एमजी हेक्टर का उपयोग सब्सक्रिप्शन (किराये) के आधार पर कर सकेंगे। कार की टेस्ट ड्राइव बुक कर सकेंगे।’’ 

Latest Business News