A
Hindi News पैसा ऑटो अक्‍टूबर में मारुति सुजुकी ने बेचे 1.46 लाख वाहन, सियाज की बिक्री 5.2 प्रतिशत घटी

अक्‍टूबर में मारुति सुजुकी ने बेचे 1.46 लाख वाहन, सियाज की बिक्री 5.2 प्रतिशत घटी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर 2018 में कुल 1,46,766 वाहनों की बिक्री की है।

maruti suzuki- India TV Paisa Image Source : MARUTI SUZUKI maruti suzuki

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारु‍ति सुजुकी इंडिया ने अक्‍टूबर 2018 में कुल 1,46,766 वाहनों की बिक्री की है। इसमें 138,100 वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए, ज‍बकि 8,666 वाहन निर्यात किए गए। अक्‍टूबर माह के दौरान मारुति की मिड साइज कार सियाज की बिक्री 5.2 प्रतिशत घटी है। अक्‍टूबर 2018 में कंपनी ने इसकी 3,892 यूनिट बेचीं, जबकि अक्‍टूबर 2017 में इसकी 4,107 यूनिट की बिक्री हुई थी।

मारुति सुजुकी की मिनी कैटेगरी, जिसमें अल्‍टो और वैगन आर आती हैं, की बिक्री अक्‍टूबर माह में 1.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 32,835 यूनिट रही, जो एक साल पहले समान महीने में 32,490 यूनिट थी। इसी प्रकार कॉम्‍पैक्‍ट कैटेगरी में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री भी 3.7 प्रतिशत बढ़ी है। अक्‍टूबर 2018 में इनकी कुल 64,789 यूनिट बिकीं, जो एक साल पहले की अवधि में 62,480 यूनिट बिकी थीं।

यूटीलिटी व्‍हीकल्‍स में एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा की बिक्री भी 11.2 प्रतिशत घटकर 20,764 यूनिट रही, जो एक साल पहले अक्‍टूबर महीने में 23,382 यूनिट बिकी थी। वैन में ओमिनी और ईको की बिक्री 7.9 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,668 यूनिट रही, जो अक्‍टूबर 2017 में 12,669 यूनिट थी।

हल्‍के वाणिज्यिक वाहन में सुपर कैरी की बिक्री में जबर्दस्‍त उछाल आया है। अक्‍टूबर 2018 में कंपनी ने कुल 2,152 यूनिट बेचे, जबकि अक्‍टूबर 2017 में कंपनी ने केवल 872 यूनिट ही बेचे थे। इस प्रकार इसमें 146.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 1,38,100 वाहन बेचे हैं, जबकि अक्‍टूबर 2017 में यह आंकड़ा 136,000 यूनिट था। अक्‍टूबर 2018 में कंपनी का निर्यात भी घटा है, इस दौरान कुल 8,666 वाहन निर्यात किए गए, जबकि अक्‍टूबर 2017 में कंपनी ने 10,446 वाहनों को निर्यात किया था।

Latest Business News