A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki ने किया बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ गठजोड़, उपभोक्‍ताओं को जल्‍द मिलेगा ऑटो लोन

Maruti Suzuki ने किया बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ गठजोड़, उपभोक्‍ताओं को जल्‍द मिलेगा ऑटो लोन

डीलरों को बैंक ऑफ बड़ौदा के श्रृंखला वित्तपोषण के मौजूदा कार्यक्रम के तहत कर्ज दिया जाएगा।

Maruti Suzuki partners Bank of Baroda for vehicle finance- India TV Paisa Image Source : MARUTI SUZUKI Maruti Suzuki partners Bank of Baroda for vehicle finance

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने डीलरों तथा उपभोक्ताओं को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से हाथ मिलाया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक करार किया है, जिसके तहत बैंक उसका तरजीही वित्तपोषक बन जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस भगीदारी से डीलरों के साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक अनुकूल वित्तीय विकल्प मुहैया कराने की सहूलियत मिलेगी। 

बयान के अनुसार, डीलरों को बैंक ऑफ बड़ौदा के श्रृंखला वित्तपोषण के मौजूदा कार्यक्रम के तहत कर्ज दिया जाएगा। 

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें इस बात का भरोसा है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक के साथ इस भागीदारी से हमारे उपभोक्ताओं और डीलरों को आधुनिक बैंकिंग एवं वित्तीय समाधान उपलब्ध होगा।

Latest Business News