A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति ने 9 महीने में बेची 13 लाख से ज्यादा गाड़ियां, Dzire और S-Cross के सेगमेंट्स में सबसे ज्यादा सेल

मारुति ने 9 महीने में बेची 13 लाख से ज्यादा गाड़ियां, Dzire और S-Cross के सेगमेंट्स में सबसे ज्यादा सेल

मारुति ने वित्तवर्ष 2017-18 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर 13,17,801 गाड़ियों की सेल की है

Maruti sale- India TV Paisa Image Source : PTI Maruti sale rose 14 percent during April-December

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, चालू वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर के दौरान मारुति ने कुल मिलाकर 13,17,801 गाड़ियों की बिक्री की है जिसमें 12,26,418 गाड़ियों की बिक्री घरेलू स्तर पर हुई है और 91,383 गाड़ियों का निर्यात हुआ है।

मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बिक्री में सबसे ज्यादा ग्रोथ युटिलिटी सेगमेंट यानि Gypsy, Ertiga, Vitara Brezza और S-Cross गाड़ियों की की सेल में हुई है, अप्रैल से दिसंबर के दौरान मारुति ने Gypsy, Ertiga, Vitara Brezza और S-Cross को मिलाकर कुल 1,89,989 गाड़ियों की सेल की है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान 1,43,254 गाड़ियों की सेल हुई थी, यानि 32.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।

दूसरे नंबर पर कॉम्पेक्ट सेग्मेंट यानि Dzire, Baleno, Celerio, Tour S, Swift, Ritz और Ignis सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री मे ज्यादा ग्रोथ आई है, अप्रैल से दिसंबर के दौरान इस सेगमेंट में कुल 5,46,509 कॉम्पेक्ट सेगमेंट की गाड़ियां बिकी हैं जबकि 2016-17 में इस दौरान 4,21,332 गाड़ियों की सेल हुई थी, यानि इसमें 29.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। मौजूदा समय में मारुति कॉम्पेक्ट सेगमेंट में ही सबसे ज्यादा गाड़ियां बेच रही है।

हालांकि एंट्री सेगमेंट यानि मारुति Alto और WagonR की की सेल में भी बढ़ोतरी हुई है, इस मिनी सेगमेंट में मारुति ने अप्रैल से दिसंबर के दौरान कुल 3,22,567 गाड़ियों की सेल की है जबकि 2016-17 में इस दौरान 3,12,001 गाड़ियों की सेल हुई थी।

कुल मिलाकर मारुति ने वित्तवर्ष 2017-18 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर 13,17,801 गाड़ियों की सेल की है जो वित्तवर्ष 2016-17 की समान अवधि के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक है। 2016-17 में इस दौरान मारुति ने 11,54,164 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

Latest Business News