Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने लॉन्‍च की 9-सीटर TUV300 PLUS, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 9.47 लाख रुपए

महिंद्रा ने लॉन्‍च की 9-सीटर TUV300 PLUS, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 9.47 लाख रुपए

आखिरकार महिंद्रा ने अपनी 9 सीटर TUV300 PLUS को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इस एसयूवी की कीमत 9.47 लाख (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) रुपए है।

tuv300 plus- India TV Paisa Image Source : TUV300 PLUS tuv300 plus

नई दिल्‍ली। आखिरकार महिंद्रा ने अपनी 9 सीटर TUV300 PLUS को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इस एसयूवी की कीमत 9.47 लाख (एक्‍स-शोरूम, दिल्‍ली) रुपए है। TUV300 PLUS की खबरें उस समय सामने आईं थी जब महिंद्रा ने एक नई रणनीति के तहत आधिकारिक लॉन्‍च से पहले कुछ चुनिंदा ग्राहकों को परीक्षण के लिए TUV300 PLUS की आपूर्ति की थी।

TUV300 Plus मौजूदा TUV300 का लॉन्‍ग-व्‍हील वर्जन है और इसमें 9 यात्री आराम से बैठ सकते हैं। इसमें पीछे 4-सीटर स्‍पेस दिया गया है। यह तीन वेरिएंट पी4, पी6 और पी8 में आएगी। इसमें 2.2 लीटर एमहॉक इंजन लगा होगा और इसमें 6स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।  

TUV300 Plus और TUV300 की डिजाइन लगभग एक जैसी है। आगे और पीछे से इन दोनों मॉडल में कोई अंतर नहीं है, लेकिन साइड से देखने पर आपको अंतर महसूस होगा क्‍योंकि TUV300 Plus थोड़ी लंबी नजर आएगी।

TUV300 Plus बोल्‍ड ब्‍लैक, मैजेस्टिक सिल्‍वर, डायनमो रेड, ग्‍लेशियर व्‍हाइट और मोल्‍टेन ओरेंज कलर में उपलब्‍ध होगी। TUV300 Plus के इंटीरियर को इटालियन डिजाइन हाउस द्वारा तैयार किया गया है। इसमें अधिक प्रीमियम फील के लिए फॉक्‍स लैदर सीट लगाई गई हैं। इसमें 17.8 सेंटीमीटर का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है, जो जीपीएस नेवीगेशन के साथ आता है। TUV300 Plus में महिंद्रा की माइक्रो हाइब्रिड टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी टीयूवी 300 पहले ही बेच रही है जो सात सीटर है। कंपनी ने सितंबर 2015 से अब तक टीयूवी 300 की 80,000 इकाइयां बेची हैं। 

Latest Business News