A
Hindi News पैसा ऑटो Kia मोटर्स ने पेश की नई पिकांटो हैचबैक, भारत में इस कार के साथ ले सकती है एंट्री

Kia मोटर्स ने पेश की नई पिकांटो हैचबैक, भारत में इस कार के साथ ले सकती है एंट्री

Kia मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में भी उतरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी पिकांटो के साथ भारत के एंट्री सेगमेंट कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है।

Kia मोटर्स ने पेश की नई पिकांटो हैचबैक, भारत में इस कार के साथ ले सकती है एंट्री- India TV Paisa Kia मोटर्स ने पेश की नई पिकांटो हैचबैक, भारत में इस कार के साथ ले सकती है एंट्री

नई दिल्‍ली। Kia मोटर्स ने अपनी नई हैचबैक कार पिकांटो से पर्दा हटा दिया है। किया मोटर्स हुंडई की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है। किया मोटर्स द्वारा मार्च में होने वाले जेनेवा मोटर शो 2017 के दौरान इसको दुनिया भर के सामने पेश किया जाएगा।

Kia मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में भी उतरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी पिकांटो के साथ भारत के एंट्री सेगमेंट कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए एक बार चार्ज करने पर 604 किलोमीटर चलने वाली कार

Electric car FF91

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्‍या खास है इस कार में

Kia मोटर्स ने फिलहाल इस कार के फीचर्स के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह तय है कि यह कार एंट्री सेगमेंट में पेश की जाएगी। कंपनी के मुताबिक पिकांटो को किया मोटर्स की कोरियाई और जर्मन डिजायन टीम ने तैयार किया है। यह कार हुंडई की मौजूदा कार आई10 पर बेस है।

कार के इंटीरियर और एक्‍सटीरियर को काफी बेहतर ढंग से पेश किया गया है। कंपनी की पारंपरिक हैडलैंप्स, बड़े स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डीआरएलएस और किया ब्रांड की बैजिंग दी गई है। कार का डैशबोर्ड ऑल-ब्लैक कलर में है। सीटों पर भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। बाहर की तरह केबिन में डोर हैंडल और सीटों पर रेड कलर के हाइलाइटर्स दिए गए हैं। डैशबोर्ड के बीच में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है।

Latest Business News