Hindi News पैसा ऑटो कावासाकी अगले साल लॉन्‍च करने वाली है ये धांसू बाइक, खासियतें उड़ा देंगी होश

कावासाकी अगले साल लॉन्‍च करने वाली है ये धांसू बाइक, खासियतें उड़ा देंगी होश

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी नए साल पर तहलका मचाने की तैयारी कर रही है।

kawasaki vulcan s- India TV Paisa kawasaki vulcan s

नई दिल्‍ली। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी नए साल पर तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी नई बाइक वल्‍कैन का टीज़र रिलीज़ किया है। कंपनी अपनी इस नई क्रूज़र बाइक को अगले साल बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रॉड के साथ ह्यूसंग एसटी7 से हो सकता है। वल्कैन नाम की ये क्रूज़र पूराने स्टाइल वाले लुक के साथ नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी।

kawasaki vulcan s

अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बाइक को निन्जा 650 की चेसिस पर तैयार किया गया है। यह चलाने में काफी आरामदायक है, इसके लिए बाइक की सीट नीचे की गई है। जिससे आप लॉन्‍ग राइड पर भी इसके साथ जा सकते हैं, आपको थकान का अनुभव कम होगा। इस बाइक के साथ कंपनी अडजस्ट होने वाले फुट पैड्स और बेहतर सुविधा के लिए सीट की ऊंचाई को बदलने का सिस्टम भी दिया गया है।

kawasaki vulcan s

इंजन स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो वल्कैन एस में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। कावासाकी का यह दमदार इंजन 7500 आरपीएम पर 60.2 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 6600 आरपीएम पर इसका टॉर्क 62.78 न्‍यूटन मीटर का है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। 

kawasaki vulcan s

Latest Business News