A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति और टाटा के बाद अब हुंडई ने भी बढ़ाई कीमतें, जनवरी से 2 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी कारें

मारुति और टाटा के बाद अब हुंडई ने भी बढ़ाई कीमतें, जनवरी से 2 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी कारें

कार खरीदने जा रहे हैं जल्‍दी करें क्‍योंकि जनवरी से हुंडई भी अपनी कारें की कीमत बढ़ाने जा रही है।

Hyundai- India TV Paisa Hyundai

नई दिल्‍ली। कार खरीदने जा रहे हैं जल्‍दी करें क्‍योंकि जनवरी से हुंडई भी अपनी कारें की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने आज घोषणा की है कि जनवरी 2018 से उसकी कारें 2 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी के मुताबिक यह वृद्धि कार के मॉडल के हिसाब से अ‍लग-अलग होगी। जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी। आपको बता दें कि नए साल से लगभग सभी कार कंपनियां अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही हैं, इसमें अभी तक टाटा, टोयोटा, होंडा, फोक्सवेगन, मारुति सुज़ुकी और महिंद्रा जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

कार की कीमतों में बढ़ोतरी पर हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड की सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बाकी कार कंपनियों की तरह भारत में लागल मूल्य बढ़ जानें और कई सारे आर्थिक कारणो से कंपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है। कीमतें काफी लंबे समय से बढ़ रही हैं, जिसे हुंडई ग्राहकों पर न डालते हुए खुद ही वहन कर रही थी। लेकिन एक सीमा से अधिक वृद्धि के कारण कंपनी के लिए इसे वहन कर पाना मुमकिन नहीं रहा है। और अब कंपनी ने 1 जनवरी से कीमतों में 2 फीसदी की वृद्धि का निर्णय लिया है।

इससे पहले कल ही निसान ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया था। कंपनी के मुताबिक निसान की कारें जनवरी 2018 से करीब 15000 रुपए तक महंगी हो जाएंगी। इसी के साथ ही निसान के बजट कार ब्रांड डेटसन की कारें भी महंगी होंगी। वहीं पिछले हफ्ते ही मारुति भी कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में अब जनवरी में कार खरीदना निश्चित रूप से महंगा होता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दिसंबर में यही कंपनियां मेगा डिस्‍काउंट दे रही हैं, ऐसे में यदि आप इसी महीने कार खरीदने का फैसला करते हैं तो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। 

Latest Business News