A
Hindi News पैसा ऑटो Auto Expo 2018 : Hero ने 3 नए टूव्हीलर से उठाया पर्दा, जानिए Xpulse-200, Duet-125 और Maestro Edge 125 के फिचर्स

Auto Expo 2018 : Hero ने 3 नए टूव्हीलर से उठाया पर्दा, जानिए Xpulse-200, Duet-125 और Maestro Edge 125 के फिचर्स

Auto Expo 2018: Hero ने देश की पहली एडवेंचर मोटरसाइकल Xpulse 200 को लॉन्च किया है। स्कूटर के 125 सीसी सेग्मेंट में Maestro Edge 125 और Duet 125 को उतारा है

Hero Motocorp launches Xpulse 200 at Auto Expo 2018- India TV Paisa Hero Motocorp launches Xpulse 200 at Auto Expo 2018

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए ऑटो एक्सपो में 3 नए टू-व्हीलर्स से पर्दा उठाया है। कंपनी ने देश का पहला एडवेंचर मोटरसाइकल Xpulse 200 लॉन्च किया है साथ में 125 सीसी सेग्मेंट के स्कूटर मार्केट में एंट्री लेते हुए Maestro Edge 125 और Duet 125 भी लॉन्च किया है। ऑटो एक्‍सपो से जुड़ी हर पल की खबर, तस्‍वीरें और वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।

Hero Motocorp launches Xpulse 200 at Auto Expo 2018

Xpulse 200 के फीचर्स

4 महीने पहले मिलान में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान हीरो ने Xpulse 200 को एक कॉन्सेप्ट बाइक के तौर पर दिखाया था और अब इसे लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक Xpulse 200 देश की पहली एडवेंचर मोटरसाइकल हैं और 200 सीसी के सेग्मेंट में यह Xtreme 200 के बाद दूसरा लॉन्च है। इस बाइक में 200 सीसी का नया फ्यूल इंडेक्शन इंजन लगा हुआ है जो 18 पीएस की पावर और 17.1 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक को टर्न बाय टर्न नेविगेशन, फुल एलईडी हेडलाइट, प्रोटेक्टिव विंड शील्ड, लगेज रैक, नकल गार्ड और ज्यादा बेहतर कंट्रोल और सेफ्टी फीचर्स के साथ उतारा गया है।

Hero Motocorp launches Xpulse 200 at Auto Expo 2018

Maestro Edge 125 के फीचर्स

हीरो ने देश में स्कीटर के 110 सीसी सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अब 125 सीसी सेग्मेंट में एंट्री मारी है, इसके तहत Maestro Edge 125 मॉडल को लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 125 सीसी एनर्जी बूस्ट इंजन लगा हुआ है जो 6750 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। हीरो के मुताबिक यह स्कूटर ज्यादा बेहतर रोड़ सेफ्टी देता है। इस स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, रिमोट की ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बूट लैंप की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर को मैट टेक्नो ब्लू, मैट रेड, मैट ब्राउन और मैट वर्नियर ग्रे कलर में उतारा गया है। स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनो तरह के ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा।  ऑटो एक्‍सपो से जुड़ी हर पल की खबर, तस्‍वीरें और वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।

Hero Motocorp launches Maestro Edge 125 at Auto Expo 2018

Duet 125 के फीचर्स

इस स्कूटर के काफी फीचर्स Maestro Edge 125 के साथ मिलते हैं, इंजन की क्षमता और साथ में मिलने वाले अन्य फीचर्स भी Maestro Edge 125 की तरह ही है। लेकिन इसका डिजायन कुछ अलग है। साथ में इसे नोबल रेड, चेस्टनेट ब्रॉन्ज, पैंथर ब्लैक और पर्ल सिल्वर रंगों में उतारा गया है।  ऑटो एक्‍सपो से जुड़ी हर पल की खबर, तस्‍वीरें और वीडियो के लिए यहां क्लिक करें।

Hero Motocorp launches Duet 125 at Auto Expo 2018 

ओटो एक्‍सपो 2018 में हीरो मोटोकॉर्प का एडवेंचर राइड शो

 

Latest Business News