A
Hindi News पैसा ऑटो Ducati ने लॉन्च की 2 सुपरबाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797, जानिए कीमत और फीचर्स

Ducati ने लॉन्च की 2 सुपरबाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797, जानिए कीमत और फीचर्स

Ducati) ने भारत में दो नई बाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797 लॉन्च की है। जहां मॉन्सटर 797 एंट्री लेवल बाइक है तो वहीं मल्टीस्ट्रैडा 950 डेवलप्ड की गई है

Ducati ने लॉन्च की 2 सुपरबाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797, जानिए कीमत और फीचर्स- India TV Paisa Ducati ने लॉन्च की 2 सुपरबाइक मल्टीस्ट्रैडा 950 और मॉन्सटर 797, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। दुनिया में स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए फेमस कंपनी डुकाटी (Ducati) ने भारत में दो नई बाइक लॉन्च की है। इन बाइक्स का नाम मल्टीस्ट्रैडा 950 और डुकाटी मॉन्सटर 797 है। जहां डुकाटी मॉन्सटर 797 एंट्री लेवल बाइक है तो वहीं मल्टीस्ट्रैडा 950 डेवलप्ड की गई है। आपको बता दें कि मल्टीस्ट्रैडा 950 के दिल्ली के शोरूम में कीमत 7.77 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, मल्टीस्ट्रैडा 950 की एक्स शोरूम (दिल्ली) 12.6 लाख रुपए है।यह भी पढ़े: DUCATI ने देश की सबसे महंगी बाइक 1299 Superleggera लॉन्च की, प्राइस 1.12 करोड़ रुपए

डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 में क्या है खास

डुकाटी की मल्टीस्ट्रैडा 950 में 937cc ट्विन सिलेंडर टेस्टास्ट्रैटा मिल इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 9,000rpm पर 113hp की पावर और 7,750rpm पर 96.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह भी पढ़े: डुकाटी ने भारत में लॉन्च किया Diavel का डीजल एडिशन, कीमत 19.92 लाख रुपए

बाइक में चार राइडिंग मोड्स (टूअरिंग, स्पोर्ट, अर्बन और एंड्यूरो) दिये गये हैं। डुकाटी ने दावा किया है कि इसका 80 फीसद टॉर्क 3,500 से 9,500rpm के बीच जनरेट होता है।

डुकाटी मॉन्सटर 797 में क्या है खास

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुकाटी मॉन्सटर 797 में एयर-कूल्ड 803cc L-ट्विन मिल कपल्ड इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला यह इंजन 8,250rpm पर 75hp की पावर और 68.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक में कायाबा फॉर्क अप फ्रंट और सैच्स मोनोशॉक लगे हुए हैं। मॉन्सटर 797 का वजन 193kg है।

तस्वीरों में देखिए भारत में डुकाटी बाइक्स

Ducati bikes in India

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News