A
Hindi News पैसा ऑटो BMW ने किया अपनी 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल, इनमें है ओवरहीटिंग की वजह से आग लगने का खतरा

BMW ने किया अपनी 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल, इनमें है ओवरहीटिंग की वजह से आग लगने का खतरा

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने कार के अगले हिस्से में आग लगने के खतरे की वजह से अमेरिका में दो चरणों में 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल करेगी।

BMW ने किया अपनी 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल, इनमें है ओवरहीटिंग की वजह से आग लगने का खतरा- India TV Paisa BMW ने किया अपनी 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल, इनमें है ओवरहीटिंग की वजह से आग लगने का खतरा

डेट्रायट। लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने कार के अगले हिस्से में आग लगने के खतरे की वजह से अमेरिका में दो चरणों में 14 लाख कार और एसयूवी को रिकॉल करेगी। इस सबसे बड़ी रिकॉल प्रक्रिया के पहले चरण में 740,000 कारें शामिल हैं, जिनमें 2007 से 2011 के बीच बने 328i, 328xi, 328i xDrive, 525i, 525xi, 528i, 528xi, 530i, 530xi, X3 3.0si, X3 xDrive30i, X5 xDrive30i, Z4 3.0i, Z4 3.0si और Z4 sDrive30i के कई मॉडल और 2008 से 2011 के बीच बना 128i का एक मॉडल है।

अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा डाले गए दस्तावेजों में कहा गया है कि क्रैंककेस वेंटीलेशन वाल्व के लिए लगा हीटर ज्यादा गरम हो सकता है, जिस वजह से वाल्व पिघल सकता है, जिससे आग का खतरा बढ़ता है, तब भी जब वाहन उपयोग में नहीं है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कंपनी के डीलर इस हीटर को मुफ्त में बदलेंगे।

रिकॉल के दूसरे चरण में करीब 673,000 कारों को वापस मंगाया गया है। इसमें 2006 से 2011 के बीच बने 323i, 325i, 325xi, 328i, 328xi, 330i, 330xi, 335i, 335xi  और M3 मॉडल के अलावा 2007 से 2011 के बीच बने 328i xDrive, 335i xDrive और 335is तथा 2009-2011 के दौरान निर्मित 335d मॉडल शामिल है। इन कारों में हीटिंग और एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम के लिए वायरिंग के अधिक गरम होने का खतरा है जिसकी वजह से कनेक्‍टर पिघल सकता है जिससे आग का संभावित जोखिम है। इस मामले में चार लोगों ने घायल होने की सूचना दी है। इन कारों में डीलर वायरिंग और कनेक्‍टर को बदलेंगे। दोनों ही रिकॉल 18 दिसंबर से शुरू होंगे।

Latest Business News