Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा वीकेंड में लेना है Snowfall का मज़ा, तो करें इन शानदार जगहों की सैर

वीकेंड में लेना है Snowfall का मज़ा, तो करें इन शानदार जगहों की सैर

बर्फबारी का लुफ्ट उठाना चाहते हैं तो करें हिमाचल की सैर, आएगा खूब मज़ा

himachal- India TV Hindi हिमाचल की यात्रा

सर्दियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में हम सोचते है कि किसी ऐसी जगह पर जाएं जहां पर बर्फ ही बर्फ हो। लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आखिर ऐसी जगह कहां पर है। जहां पर इस समय SnOwfall हो रहा है। अगर आपका प्लान भी इस वीकेंड पर कुछ ऐसा ही है तो हम आपको बता दें कि हिमाचल में इन दिनों आप बर्फबारी का लुफ्ट उठा सकते है। आपको बता दें कि हिमाचल को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है। सर्दियों में आप यहां की बर्फ से लदी वादियों में पंहुचते ही पुरी तरह से खो जाएंगे। बस यू समझिए कि एक बार आप हिमाचल चले गए तो आपका कभी वापिस आने का मन नहीं करेगा। तो फिर देर किस बात की इस वीकेंड करें अपना बैग पैक और निकल पड़े इस यादगार ट्रिप पर। 

कुल्लू और मनाली

कुल्लू- मनाली हिमाचल का ऐसा हिल स्टेशन है जो खास तौर से अंग्रेजों को बहुत पसंद है। विदेशी खुली हवा और वादियों का मज़ा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली शहर में जरूर आते हैं। आपको बता दें, कि इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ मई-जुलाई में  होती है। आप चाह तो उस सम जा सकते है। अगर आपको बर्फबारी का मजा लेना है तो नवंबर से जनवरी के बीच जाएं। आपका मज़ा दो गुना ज्यादा जाएगा। कूल्लू मनाली में आप मणिकर्ण, रोहतांगपास और झील जाकर इंजॉय कर सकते हैं।

हिल स्टेशन कुल्लू- मनाली   

ऐसे पहुंचे कुल्लू मनाली
आपको बता दें कि अगर आप कुल्लू- मनाली जाने का सोच रहे हो तो इसके सबसे ज्यादा निकट चंडीगढ़ हवाई अड्डा आता है। यह चंडीगढ़ से 270 किलोमीटर की दूरी पर है और अगर आपको दिल्ली से आना हो तो यह दिल्ली मार्ग से 570 किलोमीटर दूर है। यहां फिर आप दिल्ली से बस सेवा का भी आनंद ले सकते है। 

शिमला
हिमाचल का नाम लेते ही हर किसी के दिमाग में सबसे पहले शिमला का ख्याल आता है क्योंकि शिमला क्षेत्र को हिमाचल का सबसे अच्छा क्षेत्र माना जाता है। इसे लंदन की तरह और मिनी स्विट्जरलैंड  भी कहा जाता है क्योंकि यहां की हवा और वातावरण इन जगहों से मिलता जुलता है।अगर आप जमकर इंजॉय करना चाहते है तो यह जगह सबसे बेस्ट है। अगर आप पहाड़ो की हरियाली और खूबसूरत को अपनी आंखो से देखना चाहते है तो मई- जुलाई में आएंगे। वहीं नवंबर-जनवरी में बर्फबारी के दौरान आपको बर्फ में और भी मज़ा आएगा। शिमला का माल रोड,शोघी, जाखू मंदिर काफी प्रसिद्ध है।    

हिल स्टेशन शिमला

कैसे पहुंचे शिमला-
शिमला दिल्ली से 380 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आप बस, फ्लाइट से जा सकते है। आपको बता दें कि शिमला चंडीगढ़ शहर से 120 किलोमीटर दूर है। 

धर्मशाला
धर्मशाला की खास वजह है यहां का सनहरा मौसम। आपके बता दें कि धर्मशाला क्षेत्र के मौसम का मिजाज कुछ इस प्रकार होता है। अगर 5 मिनट पहले धूप निकली हो तो पता नहीं अगले 5 मिनट में आपको मौसम में कितना फेरबदल देखने को मिल जाए। पर्यटक यहां के मैसम और सुविधाओं का भरपूर आनंद उठाते हैं। अगर हम धर्मशाला के फेमस जगह की बात करें तो ये झील और नदियों के लिए जाना जाता है। 

हिल स्टेशन धर्मशाला
कैसे पहुंचे धर्मशाला-
आपको बता दें दिल्ली मार्ग से धर्मशाला 520 किलोमीटर दूर है और वहीं अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए धर्मशाला हिल स्टेशन पर आ रहे हैं तो ये लगभग 12 घंटे का रास्ता है।

कसौली 
अगर आपका मूड कसौली जाने का है तो यह सबसे शांत हिल स्टेशन माना जाता है। यहां पर्यटक शांति से अपनी यात्रा कर सकते हैं। यहां पर आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च महीने तक का होता है। इस बीच आप बर्फबारी का मज़ा भी ले सकते हैं। यहां की खास बात ये है कि आपके के मन को और ज्यादा बहलाने के लिए यहां के जंगलों में रात भर पार्टी भी की जाती है।

कसौली हिल स्टेशन 
कैसे पहुंचे कसौली-
अगर चंडीगढ़ मार्ग की बात की जाए तो कसौली वहां से 70 किलोमीटर की दूरी पर है और यदि आप दिल्ली मार्ग से आना चाहते हैं तो आपको 293 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।   

यहां देखें अन्य खबरें-

सिंगापुर में केबल कार ट्रैवलर के लिए खास, जानिए इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें

मेघालय में है सबसे साफ नदी 'उमनगोत', जहां शीशे पर तैरती है नांव

दिल्ली की सबसे सस्ती जींस मार्केट्स, जहां आपको ब्रांडेड जींस मिल जाएगी 500 रुपए में

Latest Lifestyle News