A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा कई लाख बीयर की बोतल से बना है ये अद्भुत मंदिर, लेकिन इसके बनने की वजह कर देगी आपको हैरान

कई लाख बीयर की बोतल से बना है ये अद्भुत मंदिर, लेकिन इसके बनने की वजह कर देगी आपको हैरान

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की यह बीयर की बोतलों से बनी है। जी हां जहां अपने यहां बीयर की बोतल या कोई इसका सेवन करके पहुंच जाएं तो अंदर प्रवेश नहीं करने देते है। ऐसे में यह मंदिर बीयर की बोतलों से बना होगा बहुत बड़ी बात है। जो कि आज आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

Wat Pa Maha Chedi Kaew temple thailand- India TV Hindi Wat Pa Maha Chedi Kaew temple

धर्म डेस्क: दुनियाभर में कई ऐसे अद्भुत मंदिर है। जो किसी न किसी कारण सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, लेकिन कभी आपने ऐसे मंदिर के बारे में सोचा है जो कि कांच से बना हो। हो सकता है कि आपने ऐसे भी देखें हो जो कि कांच से बने हो लेकिन ऐसे की कल्पना की है जो कि कांच की बोतलों से बना है। नहीं न। लेकिन यह बात सौ प्रतिशत सही है। थाईलैंड में बनें Wat Pa Maha Chedi Kaew नामत मंदिर। जो कि सिसाकेट प्रांत में स्थित है और जिसे जैन अनुयायी चलाते है।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की यह बीयर की बोतलों से बनी है। जी हां जहां अपने यहां बीयर की बोतल या कोई इसका सेवन करके पहुंच जाएं तो अंदर प्रवेश नहीं करने देते है। ऐसे में यह मंदिर बीयर की बोतलों से बना होगा बहुत बड़ी बात है। जो कि आज आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

ऐसा बना है ये मंदिर
इस मंदिर की बात करें यह 15 लाख से अधिक बीयर की बोतलों से बना है। इसका निर्माण 1984 में कराया गया था। जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

यह मंदिर बनाने के कारण
Atlas Obscura की रिपोर्ट के अनुसार, आज से करीब 30 साल पहले मंदिर के भिक्षु समुद्र में बढ़ते कचरे की वजह से काफ़ी परेशान थे और इसी समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने लोगों से समुद्र में जमा हो रही बोतलों को Recycle करने के लिए कहा। इसके बाद लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए, मंदिर के निर्माण के लिए खाली बीयर की बोतलों को जमा करना शुरू कर दिया।

अगली स्लाइड में पढ़ें और

Latest Lifestyle News