Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र किचन में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएंगी ये परेशानियां

किचन में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएंगी ये परेशानियां

किचन हर घर का अहम हिस्सा होता है। महिलाओं का अधिकांश समय यहीं बीतता है। बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यही किचन आपके परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है।

kitchen- India TV Hindi kitchen

नई दिल्ली: किचन हर घर का अहम हिस्सा होता है। महिलाओं का अधिकांश समय यहीं बीतता है। बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यही किचन आपके परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है। फेंगशुई के अनुसार, फैमिली के हेल्थ और समृद्धि को बरकरार रखने में किचन की खास भूमिका होती है। किचन के बार में जानिए कुछ ऐसी बातें जिससे आप अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं।

किचन की सही जगह

अगिन कोण (दक्षिण-पूर्व) में बना किचन लाभकारी माना जाता है। अगर आपका किचन इस दिशा में नहीं है तो छोटी क्रिस्टल बॉल डालकर किचन में रखें। इससे पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। गैस या ओवन किचन के दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए। इससे अग्नि स्त्रोत की ऊर्जा बाहर चली जाकी है। अगर दरवाजे की ओर गैस या ओवर है तो उपाय के तर पर चौखट पर एक क्रिस्टल बॉल लटका दें।

किचन में साफ-सफाई रखें

किचन को व्यवस्थित तौर पर रखें। गंदे बर्तन, डिब्बे आदि घर में निगेटिव एनर्जी फैलाने के कारण बन सकते हैं। इससे हानि और कष्ट के हालात बन सकते हैं। किचन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें।

किचन के सामने बाथरूम का गेट न हो

किचन के सामने बाथरूम का गेट या सीढ़ियां होने से घर में आर्थिक नुकसान हो सकता है। उपाय के तौर पर किचन की छत पर क्रिस्टल पिरामिड लगाएं।

Latest Lifestyle News