A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र रहस्यों से भरा उत्तर भारत का का एकलौता मंदिर, जो बना है एक चट्टान को काटकर

रहस्यों से भरा उत्तर भारत का का एकलौता मंदिर, जो बना है एक चट्टान को काटकर

आज हम आपको एक ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के बारे में बताएंगे जिसके इतिहास का अंदाजा तक कोई नहीं लगा पाया। कुछ कहानिया हैं, दन्त कथाएं और मंदिर के गर्भ गृह में अभी भी श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ विराजमान हैं। जानिए इसका रहस्य...

masroor temple kangra

इस कारण नहीं है पूर्ण मंदिर
इसको लेकर कहा जाता है कि मंदिर बलुआ पत्थरों से बना हुआ है। जिसमें ज्यादा खोदने से दरारे अाने लगी थी। जिसके कारण यह आज भी अधूरा है।

masroor temple kangra

ऐसे पहुंचे यहां
चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप मंदिर तक कैसे पहुंच सकते हैं। हिमाचल के काँगड़ा जिले से मसरूर रॉक कट टेम्पल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर हैं जिसे आप सरकारी बस सेवा लेकर ये दूरी तय कर सकते हैं।  कांगड़ा से रानीताल, फिर वहा से लुंज और फिर मसरूर। लेकिन सुझाव हैं की आप वहां अपने निजी वाहन से जाए या फिर कांगड़ा से टैक्सी भी ले सकते हैं जिसकी ज़्यादा से ज़्यादा कीमत सिर्फ 1000 रुपये आएगी।

Latest Lifestyle News