A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र सिर्फ इन 2 कारणों से पैरों में नहीं पहने सोना, वजह है अजब सी

सिर्फ इन 2 कारणों से पैरों में नहीं पहने सोना, वजह है अजब सी

आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि हम हर आभूषण सोने के बनवा सकते है, लेकिन पायल और बिछिया चांदी की ही क्यों होती है। जानिए इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण।

Ankle Bracelets

स्वास्थ्य लाभ
चांदी की पायल पहनने से पीठ, एड़ी, घुटनों के दर्द और हिस्टीरिया रोगों से राहत मिलती है। सिर और पांव दोनों में सोने के आभूषण पहनने से मस्तिष्क और पैर दोनों में समान गर्म ऊर्जा प्रवाहित होगी, जिससे इंसान रोगग्रस्त हो सकता है।

पायल, चांदी की होनी चाहिए क्योंकि ये हमेशा पैरों से रगड़ाती रहती है जो स्त्रियों की हड्डियों के लिए काफी फ़ायदेमंद है। इससे उनके पैरों की हड्डी को मज़बूती मिलती है। इसलिए पैरों में हमेशा चांदी के पायल पहननी चाहिए इससे आपको ही लाभ मिलेगा।

Latest Lifestyle News