Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गुस्से वाले हनुमान जी के बाद आर्टिस्ट ने बनाया उनका नया अवतार, सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

गुस्से वाले हनुमान जी के बाद आर्टिस्ट ने बनाया उनका नया अवतार, सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

यह गुस्से वाले हनमान जी को कर्नाटक में रहने वाले करण आचार्य ने बनाई है। जिसे 3 साल पहले बनाया गया था। अब करण ने एक और तस्वीर बनाई है। जो सोशल मीडिया में एक बार फिर खूब वायरल हो रही है।

Angry Lord Hanuman made by karan acharya- India TV Hindi Angry Lord Hanuman

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी। जिसमें भगवान हनुमान गुस्से में नजर आ रहे है। आपने यह तस्वीर किसी कार के पीछे या फिर सोशल मीडिया में देखा ही होगा। इतना ही नहीं इसे बनाने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ हो रही है। यहीं नहीं पीएम मोदी भी तारीफ करने में पीछे नहीं हटे।

यह गुस्से वाले हनमान जी को कर्नाटक में रहने वाले करण आचार्य ने बनाई है। जिसे 3 साल पहले बनाया गया था। अब करण ने एक और तस्वीर बनाई है। जो सोशल मीडिया में एक बार फिर खूब वायरल हो रही है।

पीएम मोदी ने की थी हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर की तारीफ
पीएम मोदी जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों में आए थे तो उन्होंने करण आचार्य के इस आर्ट की काफी तारीफ की थी। पीएम मोदी ने कहा था- 'करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई उसकी देशभर में गूंज उठी। देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है। मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे। यह करण आचार्य की कला की ताकत थी। उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी।'

Angry Lord Hanuman made by karan acharya

पीएम मोदी से तारीफ सुन करण है काफी खुश
करण आचार्य पीएम मोदी से ताऱी सुनकर बहुत ही खुश है। उन्होंने कहा, मेरे दोस्त रविवार सुबह से ही कॉल कर रहे थे। मुझे लगा वो ऐसे ही कर रहे होंगे। लेकिन एक दोस्त ने मैसेज कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हनुमान वाली तस्वीर की तारीफ की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब मैंने वीडियो देखा तो मैं खुश भी था और हैरान भी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री ने मेरी आर्ट की तारीफ की। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।

ऐसे बनाई थी गुस्से वाले हनुमान जी की तस्वीर
इस बारें में करण ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दौरान मेरे दोस्तों ने एक ऐसी तस्वीर बनाने को कहा जो काफी यूनीक हो। हमने कुछ अलग आर्टवर्क करने की सोची। गूगल में सर्च करने पर भगवान हनुमान की कई तस्वीरें आती हैं। मैंने उनसे कुछ अलग करने की सोची। मैंने एक ही रंग से हनुमान की तस्वीर बनाने के बारे में सोचा। मैंने ऑरेंज कलर सिलेक्ट किया क्योंकि ये रंग भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है। इस आर्ट को बनाने में आधे घंटे का समय लगा। मुझे यकीन नहीं था कि ये तस्वीर इतनी वायरल हो जाएगी।''

Latest Lifestyle News