A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शनिवार को करे इनमे से कोई 1 उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे वरदान

शनिवार को करे इनमे से कोई 1 उपाय, शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे वरदान

पंचतत्वों में से शनिदेव का संबंध वायु तत्व से है। इसके अलावा शनि का संबध आयु, जीवन, शारीरिक बल, योग, प्रभुता, ऐश्वर्य, प्रसिद्धि, मोक्ष, ख्याति, नौकरी आदि से है। जानिए शनिवार के दिन कौन से उपाय कर भगवान शनि को प्रसन्न कर सकते है।

lord shani

  • शनि की साढ़े-साती से बचने के लिये 21 शनिवार तक शनिदेव को काले तिल चढ़ाएं और 21 मंगलवार को हनुमान जी पर चमेली का तेल चढ़ाएं। शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी।
  • बरगद, मदार या फिर ढाक, इन तीनों में से किसी एक पेड़ के 8 पत्ते लेकर काले धागे में पिरोकर मंगलवार के दिन हनुमान जी पर चढ़ाने से भी शनि बाधा से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा आप पान पर दो लौंग रखकर भी हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं।
  • पितृदोष से बचने के लिये और जीवन में सफलता पाने के लिये तिल या काली उड़द से बने पकवान  गरीबों को दान करें। जल्द ही सफलता आपके कदम चूमेगी।

Latest Lifestyle News