- Home
- लाइफस्टाइल
- राशिफल
- राशिफल 28 फरवरी 2018: माह के...
राशिफल 28 फरवरी 2018: माह के अखिरी दिन बन रहे है 3 अशुभ योग, इन राशियों के लिए होगा परेशानी भरा दिन
फरवरी माह का आखिरी दिन होने के साथ-साथ आज 3 अशुभ योग लग रहे है। अतिगंड, ग्रहण और राक्षस नाम के योग 6 राशियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
धर्म डेस्क: आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और बुधवार का दिन है। आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके अगली सुबह 01:45 तक सारे काम सिद्ध करने वाला रवि योग रहेगा। फरवरी माह का आखिरी दिन होने के साथ-साथ आज 3 अशुभ योग लग रहे है। अतिगंड, ग्रहण और राक्षस नाम के योग 6 राशियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
यह अशुभ योग मेष, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है। इसके कारण नौकरी, बिजनेस में हानि के साथ-साथ कई तरह की टेंशन, अधिक खर्च आदि होगा। इसलिए कोई भी काम करने से पहले सोच-विचार जरुर कर लें। जिससे कि उसका असर कम हो जाए। वहीं अन्य राशियों के लिए आज का दिन मिला-जुला जाएगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
-
अशोक की पत्तियों से आज ही करें ये टोटका, मिलेगा अपार धन-संपदा
-
कुंडली में कमजोर चंद्रमा को बनाना है मजबत, तो करें इनमें से कोई एक उपाय
-
2 मार्च को शुक्र कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों को लगेगा सबसे ज्यादा झटका
-
Weekly Horoscope: कई ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन 7 राशियों के कष्टदायक होगा ये सप्ताह
-
3 मार्च को बुध कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों की लाइफ में आएंगी कई अड़चने
मेष राशि
आज दिन की शुरूआत अच्छी होगी। छात्रों को आज कोई शुभ सूचना मिलने वाली है। जिससे करियर में बदलाव आयेगा। अगर आप नया वाहन खरीदने चाह रहे हैं तो उसकी प्लानिंग के लिए आज का दिन शुभ है। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिये ऑफर मिल सकता है। नियमित खान-पान पर ध्यान देनने की आवश्यकता है।जरुरतमंद को भोजन कराएं।
वृष राशि
आज का दिन उत्साह भरा होगा। इस राशि के लोगों को अपने विरोधियों से जीत हासिल होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए कहीं घूमने लेकर जा सकते हैं। आज हो सके तो आप नये कामों की शुरूआत कर दें। आज ऑफीस में आपको कामों के प्रति अपने मत रखने में दिक्कतें आयेंगी, बेहतर यही होगा की आज आप अपनी राय देने से बचें। किसी कार्यों को करने से पहले सफेद वस्त्र को दान करें लाभ होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
More From Rashifal
-
अशोक की पत्तियों से आज ही करें ये टोटका, मिलेगा अपार धन-संपदा
-
कुंडली में कमजोर चंद्रमा को बनाना है मजबत, तो करें इनमें से कोई एक उपाय
-
2 मार्च को शुक्र कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों को लगेगा सबसे ज्यादा झटका
-
Weekly Horoscope: कई ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन 7 राशियों के कष्टदायक होगा ये सप्ताह
-
3 मार्च को बुध कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों की लाइफ में आएंगी कई अड़चने