A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल नवंबर मासिक राशिफल 2018: दीवाली से लेकर अंत तक ऐसा बीतेगा राशिनुसार यह माह, मिलेगा इन राशियों को लाभ

नवंबर मासिक राशिफल 2018: दीवाली से लेकर अंत तक ऐसा बीतेगा राशिनुसार यह माह, मिलेगा इन राशियों को लाभ

इस महीने के आरंभ में जहां शुक्र ग्रह की चाल मार्गी होगी। वहीं 6 नवंबर को मंगल धनु से मकर राशि पर प्रवेश करेगा। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए कैसा रहेगा आपका नवंबर माह।

November 2018 horoscope

मिथुन राशि
इस माह की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी बुध हैं जो कि छठे स्थान में गुरु के साथ गोचर कर रहे हैं। इस महीने आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। आपकी राशि से रोग घर के स्वामी अष्टम भाव में केतु के साथ विराजमान हैं जो कि अंगारक दोष बना रहे हैं। माह के शुरुआती सप्ताह में आपको अग्नि व ज्वलनशील पदार्थों से सचेत रहने की आवश्यकता है।

इस माह आप थोड़ा सतर्कता से ही स्वस्थ रह सकते हैं। आपकी रोमांटिक लाइफ की बात करें तो पंचम भाव के स्वामी शुक्र हैं जो कि पंचम भाव में ही वक्र होकर नीच के सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। इस समय अपने रिश्ते को लेकर दुविधा की स्थिति में रह सकते हैं।

आपके लिये सलाह है कि अपने पार्टनर को किसी तरह के धोखे में न रहें बल्कि सपष्टता के साथ अपनी बात रखें। कुल मिलाकर आपका रिश्ता इस माह किसी निर्णायक मोड़ पर पंहुच सकता है। अविवाहित सिंगल जातकों के लिये भी सलाह है कि यदि आप किसी खास को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो माह के उतर्राध का समय आपके लिये उचित है। वहीं दांपत्य जीवन की बात करें तो विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन की गाड़ी पटरी पर सामान्य गति से दौड़ती रहेगी।

करियर की बात करें तो बिजनेस करने वाले जातकों के लिये यह माह अच्छा रहने के आसार हैं। जो कार्य, प्रोजेक्ट अभी लंबित हैं वह माह के पूर्वाध तक लंबित रह सकते हैं। माह के उतर्राध में सूर्य के परिवर्तन व शुक्र के मार्गी होने के पश्चात इन कार्यों में सफलता मिल सकती है। नौकरी शुदा जातक भी पूर्वाध में थोड़ी अधिक मेहनत करें।

उतर्राध में आपको अपेक्षित लाभ मिल सकता है। फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो धन भाव के स्वामी चंद्रमा राहू के साथ स्वराशिगत होकर गोचर कर रहे हैं। आपके खर्च बढ़ने के आसार हैं। यह आपके बजट से बाहर जा सकते हैं इसलिये थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है। लाभ की दृष्टि से यह माह सामान्य बने रहने के आसार हैं इसलिये आपके लिये सलाह है कि जितनी चादर है पांव भी उतने ही पसारेंगें तो बेहतर रहेगा।

कर्क राशि
माह की शुरुआत कर्क लग्न व कर्क राशि में हो रही हैं। आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा ही हैं जो आपकी ही राशि में राहू के साथ विराजमान हैं। स्वास्थ्य के मामले में अगर किसी तरह की शंका हो तो चिकित्सीय परामर्श लें अन्यथा दुविधा बनी रह सकती है। निर्णय लेने को लेकर भी आप इस माह कनफ्यूजन की स्थिति में रह सकते हैं।

किसी दोस्त, पार्टनर की सलाह ले सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के प्रति थोड़ा संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। जितना हो सके प्रयास करें कि आपकी बातों से उनकी भावनाओं को ठेस न पंहुचे। अविवाहित सिंगल जातकों के लिये अच्छा समय है। आप जैसे हैं वैसे ही अपने पार्टनर के सामने दिखने का प्रयास करें पोजीटिव रिस्पोंस मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

दांपत्य जीवन की बात करें तो सातवें घर में मंगल व केतु अंगारक दोष बना रहे हैं। यह योग दांपत्य जीवन में मतभेद पैदा करता है यहां तक पति-पत्नी में अलगाव भी पैदा कर देता है। इसलिये शुरुआती सप्ताह में विशेष रूप से ध्यान दें इसके पश्चात मंगल आगे बढ़ जायेंगें जिससे अंगारक दोष समाप्त हो जायेगा। करियर के मामले में बात करें तो व्यवसायी जातकों के लिये शुरुआती सप्ताह थोड़ा मंदा रह सकता है लेकिन इसके पश्चात आपका समय काफी अच्छा है।

नौकरीशुदा जातकों को कार्यस्थल पर थोड़ा सचेत रहें। कुछ लोग आपकी टांग खिंचने का काम कर सकते हैं उनसे सावधान रहें। अपने कार्य के लिये दूसरों पर निर्भर न रहें। फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो धन भाव के स्वामी सूर्य चौथे घर में नीच होकर वक्री शुक्र के साथ गोचर कर रहे हैं।

माह के पूर्वाध में धैर्य से काम लें। माह के उतर्राध में स्थिति संभल सकती है। खर्चों पर नियंत्रण कर आप फाइनेंशियली प्रेशर को कम कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News