A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल तुला राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

तुला राशिफल 2018: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

तुला राशिफल 2018 : साल 2018 में आपको किसी को उधार देने से बचना चाहिए। क्योंकि इस साल गये हुए धन का वापस आना थोड़ा मुश्किल है। इसके अलावा साल की शुरुआत में दाम्पत्य जीवन जहां बहुत अच्छा रहेगा, तो वहीं साल के अंत तक कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।

Horoscope- India TV Hindi Horoscope

तुला राशिफल 2018 : (Libra) राशि का वार्षिक राशिफल : तुला(Libra) राशिफल वाले लोगों के लिए नए साल 2018 (Happy New Year 2018) शनिदेव पूरे साल आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। गुरु 11 अक्टूबर तक पहले और उसके बाद दूसरे स्थान पर रहेंगे। राहु पूरे वर्ष दसवें और केतु पूरे वर्ष चौथे स्थान पर रहेंगे।नया साल आपका करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति, हेल्थ और एजूकेशन कैसी रहेगी। मेष राशिफल वाले लोगों को किन बातों का रखना होगा ध्‍यान और क्‍या कहती है आपकी भाग्‍य रेखा, जानिए आचार्य इंदू प्रकाश से: Happy New year 2018 राशिफल 2018 में जानिए क्‍या कहता है आपका भाग्‍य?

तुला राशि वालों कुल मिलाकर यह नया साल (Happy new year 2018) आपके लिए यह आने वाला साल कम फलदायी रहेगा। करियर में कुछ नया करने की कोशिशों में रुकावटे आयेंगी। साथ ही इस साल आर्थिक रुप से भी आपको कम लाभ मिलेंगे। साल 2018 में आपको किसी को उधार देने से बचना चाहिए। क्योंकि इस साल गये हुए धन का वापस आना थोड़ा मुश्किल है। इसके अलावा साल की शुरुआत में दाम्पत्य जीवन जहां बहुत अच्छा रहेगा, तो वहीं साल के अंत तक कुछ मुश्किलें आ सकती हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज से भी इस साल आपको हदय संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं शिक्षा के लिहाज से भी आपको कुछ आसानी से नहीं मिल पायेगा। मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। बाकी हमारी गुड विशिज़ आपके साथ बनी रहेंगी।

Image Source : ptiHoroscope

तुला राशिफल के जातकों का जॉब और करियर 2018
इस राशि के जातकों का करियर उम्मीद से कम बढ़िया रहेगा। इस साल आपका ध्यान कुछ भटक सकता है। साहस और ध्यान बनाए रखने की आवश्यकता है। अपनी मेहनत व सकारात्मक व्यवहार के ज़रिए आप इन कठिन परिस्थितियों से निश्चय ही बाहर आ सकते हैं। वेतन बढ़ने की आस है, तो यह साल आपके लिए उतना फेवरेबल नहीं है। कार्य-स्थल पर कड़ी मेहनत की जरूरत है। जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं उन्हें सोच- समझकर कदम उठाना चाहिए।

इस साल 2018 शनिदेव का गोचर पूरे साल तीसरे स्थान पर रहेगा। वहीं पूरे साल राहु 10 वें और केतु चौथे स्थान पर रहेगा। जिसके कारण साहस और ध्यान बनाए रखने की जरूरत है। अगर इस साल 2018 आपने मेहनत की तो कठिन परिस्थितियों से बाहर आएंगे। नौकरी बदलने से पहले सोच समझकर कदम उठाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े साल 2018 में कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति

Latest Lifestyle News