A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल बुधवार के दिन राशिनुसार सूर्य देव संबंधी करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

बुधवार के दिन राशिनुसार सूर्य देव संबंधी करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि

शनिदेव भले ही सूर्य पुत्र हैं, लेकिन इन दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती और तेल तथा नमक का संबध शनिदेव से है। अतः आज के दिन तेल और नमक को खाना अवॉयड करना चाहिए। जानिए आज के दिन कौन से उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

lord sun- India TV Hindi lord sun

धर्म डेस्क: आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है और माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी को अचला सप्तमी के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों में माघ कृष्ण पक्ष की इस तिथि का बहुत महत्व है। इसे आरोग्य सप्तमी, रथ सप्तमी और विधान सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है।

इस दिन से सूर्यदेव ने पृथ्वी पर अपना प्रकाश फैलाना आरंभ किया था। इस दिन सूर्य देव के निमित व्रत करने और उनकी उपासना करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है।

आज के दिन रथ पर बैठे हुए सूर्यदेव की मूर्ति की पूजा की जाती है। अगर संभव हो तो आज के दिन सोने या चांदी से बने रथ पर सूर्यदेव की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा करनी चाहिए, अगर नहीं तो मिट्टी से बने रथ पर बैठे सूर्यदेव की मूर्ति को घर लाकर उसकी पूजा करनी चाहिए।

आज आरोग्य सप्तमी के दिन नमक और तेल का त्याग करना चाहिए। इसका मुख्य कारण हैं शनिदेव। शनिदेव भले ही सूर्य पुत्र हैं, लेकिन इन दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती और तेल तथा नमक का संबध शनिदेव से है। अतः आज के दिन तेल और नमक को खाना अवॉयड करना चाहिए। जानिए आज के दिन कौन से उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है।

मेष राशि
आज के दिन अच्छे स्वास्थ्य और अपने बेहतर जीवन के लिये अपने गुरु को अचला, यानी गले में डालने वाला कपड़ा दान करें।

वृष राशि
अपने अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिये आज के दिन आटे का चौमुखा, यानी चार मुंह वाले दीपक में तिल का तेल डालकर, बत्ती जलाकर किसी नदी या तालाब में प्रवाहित करना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News