Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है स्किन कैंसर का खतरा: स्टडी

वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है स्किन कैंसर का खतरा: स्टडी

वजन कम करने वाली शल्य चिकित्सा बेरियाटिक सर्जरी कराने से त्वचा कैंसर का खतरा 61 फीसदी तक कम हो जाता है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार त्वचा कैंसर के घातक स्तर 'मेलानोमा' का धूप में ज्यादा रहने से करीबी संबंध है।

<p>skin cancer</p>- India TV Hindi skin cancer

हेल्थ डेस्क: वजन कम करने वाली शल्य चिकित्सा बेरियाटिक सर्जरी कराने से त्वचा कैंसर का खतरा 61 फीसदी तक कम हो जाता है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार त्वचा कैंसर के घातक स्तर 'मेलानोमा' का धूप में ज्यादा रहने से करीबी संबंध है।

मोटापा कैंसर के लिए एक स्थाई कारक है और कुछ शोधों के अनुसार कभी-कभी वजन कम करने से यह खतरा कम होता है। हालांकि, मोटापे, वजन कम करने और मेलानोमा के बीच संबंधों के साक्ष्य सीमित हैं। 

शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापा कम करने के लिए सर्जरी करने से त्वचा कैंसर का खतरा मोटापे के अन्य बचावों की तुलना में 42 फीसदी तक कम हो जाता है। शोध में 2,007 मोटापे से पीड़ित लोगों को शामिल किया गया था। यह शोध ऑस्ट्रिया के वियना में 'यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी' में पेश किया गया।

Latest Lifestyle News