A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भूलकर भी दिन में एक बार से ज्यादा न करें माउथवॉश का इस्तेमाल, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

भूलकर भी दिन में एक बार से ज्यादा न करें माउथवॉश का इस्तेमाल, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

अगर आप माइथवॉश का यूज करते है, तो थोड़ा संभल जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आपको कोई गंभीर बीमारी अपनी चपेट में ले लें।

mouthewash- India TV Hindi Image Source : PTI mouthewash

हेल्थ डेस्क: दांतो को लेकर हम कुछ ज्यादा ही केयरफुल होते है। इसके लिए हम हर बार खाने के बाद ब्रश करते है। इसके साथ ही माउथवॉश का इस्तेमाल करते है। अगर आप माइथवॉश का यूज करते है, तो थोड़ा संभल जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आपको कोई गंभीर बीमारी अपनी चपेट में ले लें। जी हां एक रिसर्च के अनुसार माउथवॉश दिन में 2 बार करने से डायबिटीज का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि नियमित रूप से माउथवॉश का इस्तेमाल करने वालों में मधुमेह का खतरा बढ़ सकता है। अमेरिका की हार्वर्ड यूनीवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने यह पाया कि जीवाणु रोधी तरल पदार्थ से मुंह साफ करने से मुंह में रहने वाले तथा मोटापा एवं मधुमेह से सुरक्षा में मददगार जीवाणु नष्ट हो सकते हैं। अनुसंधानकर्ताओं में एक भारतीय मूल का अनुसंधानकर्ता भी शामिल है।

उन्होंने पाया कि जो लोग दिन में दो बार माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, उनमें मधुमेह या खतरनाक ब्लड शुगर का खतरा करीब 55 प्रतिशत बढ़ने की संभावना रहती है।

हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रोफेसर कौमुदी जोशिपुरा ने बताया, ‘‘माउथवॉश में अधिकतर जीवाणु रोधी घटक चयनीय नहीं हैं।’’

‘द टेलीग्राफ’ ने कौमुदी के हवाले से लिखा, ‘‘दूसरे शब्दों में वे मुंह के विशिष्ट जीवाणु को निशाना नहीं बनाते - इसके बजाय ये घटक व्यापक स्तर पर जीवाणु पर ही कार्रवाई कर सकते हैं।’’

यह अध्ययन ‘नाइट्रिक ऑक्साइड’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। अध्ययन में 40 और 65 के बीच की उम्र के ऐसे 1,206 मोटे व्यक्तियों को शामिल किया गया, जिनमें मधुमेह होने का खतरा अधिक होता है।

कौमुदी के अनुसार मुंह में रहने वाले ये मददगार जीवाणु मधुमेह एवं मोटापे से सुरक्षा कर सकते हैं। इनमें वैसे जीवाणु भी शामिल हैं जो शरीर के इंसुलिन स्तरों को नियंत्रित करने में सहायक नाइट्रिक ऑक्साइड का उत्पादन करने में मदद कर सकते हैं।

नाइट्रिक ऑक्साइड मेटाबोलिज्म को नियंत्रित रखने, ऊर्जा नियंत्रण एवं ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रखने में महत्वपूर्ण होता है।

ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News