Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ छोटी-छोटी बातों पर आता है गुस्सा तो नाश्ते में इस फल का जरूर करें सेवन

छोटी-छोटी बातों पर आता है गुस्सा तो नाश्ते में इस फल का जरूर करें सेवन

आपने ध्यान दिया होगा कुछ लोगों को छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है। ऐसे व्यक्ति हर बात पर चिढ़ जाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ विशेष बातों का ख्याल रखने की।

angry man- India TV Hindi angry man

हेल्थ डेस्क: आपने ध्यान दिया होगा कुछ लोगों को छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है। ऐसे व्यक्ति हर बात पर चिढ़ जाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ विशेष बातों का ख्याल रखने की जरूरत है।

सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल में शकरकंद यानी मीठा आलू को शामिल करें। आपको बता दें कि इसकी पैदावार अमेरिका में 5000 वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद फिलिपीन होते हुए यह चीन, जापान, मलेशिया और भारत आया, जहां व्यापक रूप से इसकी खेती होती है। इसमें विटामिन ए की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए इसे ऊर्जा उत्पादक आहार कहा जाता है। 

साउथ-ईस्ट अमेरिका में शकरकंद आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, लेकिन 20वीं सदी के मध्य में इनका उपयोग कम होने लगा। इसकी खेती उष्णकटिबंधीय और गर्म तापमान क्षेत्रों की जाती है, जहां उनके विकास के लिए पर्याप्त पानी हो।

शकरकंद

यह उच्च मात्रा वाला स्टार्च फूड है, जिसके 100 ग्राम में 90 कैलोरीज होती हैं। शकरकंद खाने में मीठा होता है। इसके सेवन से मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग आदि जोखिम को कम होते हैं। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसमें मौजूद हाई पोटैशियम तनाव से राहत दिलाता है। 

 

Latest Lifestyle News