A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी हो गई है खराब तो आपके बॉडी में दिखेंगे ये लक्षण

किडनी की बीमारी का पता तुरंत नहीं चलता है। अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब है तो इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखता है। और जब तक पता चलता है तब तक काफी समय निकल जाता है। ऐसे में क्या करें....

Kidney - India TV Hindi Kidney

हेल्थ डेस्क: किडनी की बीमारी का पता तुरंत नहीं चलता है। अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब है तो इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर दिखता है। और जब तक पता चलता है तब तक काफी देर हो जाती है। आज हम आपको किडनी खराब होने या इससे जुड़ी बीमारी को लेकर ऐसी बाते बताएंगे जिससे आप इसका इलाज समय पर कर सके।

भारत में क्रॉनिक किडनी रोग यानी गुर्दे खराब होने की समस्या में तेजी से इजाफा हुआ है, यह बात कई सर्वे से ज्ञान हुआ है। बदलती खान-पान की आदतों और भाग-दौड़ की जिंदगी, प्रदूषित पानी और प्रदूषण की वजह से किडनी की बीमारियां बढ़ रही हैं। नियमित दिनचर्या और संतुलित खानपान को अपनाकर इन रोगों से बचा जा सकता है। लेकिन देश में बढ़ते फास्ट फूड के चलन की वजह से इन बीमारियों को रोकना कठिन हो रहा है।

किडनी की बीमारी कोई भयंकर रूप न लेले, इसलिए शुरुआत में ही किडनी की बीमारी को पहचानना बहुत जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह एक लाइलाज बीमारी बन सकती है। यदि आप नीचे दिए गए लक्षणों को पहचान लेते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

1. किडनी के होने से शरीर से गंद तथा पेशाब बाहर निकलते हैं। जब ऐसा नहीं हो पाता तो किडनी में भरे हुए गंद के कारण आपके हाथ, पैर, टखना एवं चेहरा सूज जाता है।

2. इस अवस्था में पेशाब का रंग गाढ़ा हो जाता है या फिर पेशाब की मात्रा या तो बढ़ जाती है या कम हो जाती है। इसके अलावा बार-बार पेशाब होने का एहसास होता है मगर करने पर नहीं होता है। इसके अन्य लक्षणों में पेशाब त्याग करने के वक्त दर्द, दबाव और जलन जैसा अनुभव होता हो।

Latest Lifestyle News