A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ टीवी के शुरुआत होने से 2 साल पहले ही पता करेगा ये नया ब्लड टेस्ट, जानिए कैसे

टीवी के शुरुआत होने से 2 साल पहले ही पता करेगा ये नया ब्लड टेस्ट, जानिए कैसे

वैज्ञानिकों ने एक नई तरह की रक्त जांच का पता लगाया है जिसके जरिये अधिक जोखिम वाले रोगियों में ‘टीबी’ की शुरूआत होने से दो साल पहले ही उस बारे में सटीक पता लगाया जा सकता है।

Blood Test- India TV Hindi Blood Test

हेल्थ डेस्क:  वैज्ञानिकों ने एक नई तरह की रक्त जांच का पता लगाया है जिसके जरिये अधिक जोखिम वाले रोगियों में ‘टीबी’ की शुरूआत होने से दो साल पहले ही उस बारे में सटीक पता लगाया जा सकता है।

अमेरिकन जर्नल ऑफ रेस्पीरेटरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसीन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक एक्टिव टीबी से ग्रसित लोगों में यह रोग विकसित होने की सबसे अधिक आशंका होती है। फिर भी टीबी से संक्रमित करीब पांच से20 फीसदी लोगों में ही यह विकसित होता है।

अध्ययन दल में शामिल लोगों ने एक नयी तरह की रक्त जांच इजाद की है जो उन चार जीन के स्तर को मापता है जो अधिक जोखिम वाले रोगियों में टीबी के विकास का अनुमान लगाता है। दक्षिण अफ्रीका के स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय के गेरहर्ड वालजल ने बताया कि उन्होंने पाया कि रोग शुरू होने से पहले का यह अनुमान रक्त में मौजूद चार जीन के संयोजन की माप के जरिए।

Latest Lifestyle News