A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सर्दियों में लगती है जल्दी-जल्दी टॉयलेट तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

सर्दियों में लगती है जल्दी-जल्दी टॉयलेट तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

सर्दियों में पेशाब जल्दी-जल्दी लगती है। पेशाब जाने के डर से कुछ लोग पानी पीना कम कर देते हैं। लेकिन कम पानी पीने से शरीर को कई गंभीर बीमारियों का खतरा होता है।

Kidney Problem- India TV Hindi Kidney Problem

हेल्थ डेस्क: सर्दियों में पेशाब जल्दी-जल्दी लगती है। पेशाब जाने के डर से कुछ लोग पानी पीना कम कर देते हैं। लेकिन कम पानी पीने से शरीर को कई गंभीर बीमारियों का खतरा होता है। इन्हीं में से एक गु्र्दे का संक्रमण है। आजकल ज्यादातर लोगों को किडनी में पथरी की समस्या हो रही है, जिसका कारण आजकल की जीवनशैली और चीजों में मिलावट है।

किडनी या गुर्दा शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। ये खून में मौजूद पानी और जहरीले पदार्थों को अलग करता है। इसके अलावा किडनी शरीर में पानी का संतुलन, अम्ल और क्षार का संतुलन, ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल, सोडियम और पोटैशियम की मात्रा में नियंत्रण बनाए रखता है।

कम पानी पीना हो सकती है वजह
किडनी हमारे शरीर में मिनरल्स और फ्लुइड्स का संतुलन बनाने में मदद करती है। इनका संतुलन बिगड़ने से या कई बार मिलावटी सामान के जरिए अपशिष्ट पदार्थों के सेवन से गुर्दे में समस्या हो जाती है। हमारे शरीर के मिनरल्स और साल्ट्स मूत्र में घुलकर मूत्र मार्ग से ही हमारे शरीर से बाहर निकलते हैं। कम पानी पीने से मूत्र भी कम बनता है और यही इस प्रकार की गंभीर बीमारियों का कारण है।

मूत्र कम बनता है तो कम मूत्र में ही मिनरल्स और साल्ट्स घुलते हैं, जिससे मूत्र गाढ़ा हो जाता है और इसका रंग भी गहरा हो जाता है। गाढ़े मूत्र में कई बार पूरा साल्ट नहीं निकल पाता है इसलिए वो धीरे-धीरे जमता रहता है। यही साल्ट इक्ट्ठा होकर पथरी का रूप ले लेता है। यही कारण है कि ज्यादा पानी पीने या तरल पदार्थ पीने से पथरी का खतरा कम हो जाता है। कम पानी पीने से गुर्दे की समस्या के अलावा कई और समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में पानी की कमी से डिहाइड्रेशन और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा महिलाओं में कम पानी पीने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। 

Latest Lifestyle News