A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सोशल मीडिया पर लड़कों से ज्यादा टाइम बिताती हैं लड़कियां, जो कि बन रहा है डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण

सोशल मीडिया पर लड़कों से ज्यादा टाइम बिताती हैं लड़कियां, जो कि बन रहा है डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण

सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने वाली किशोरियों के उनके हमउम्र लड़कों की तुलना में अवसाद ग्रस्त होने का खतरा दोगुना होता है। एक नये अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है।

Women Depression- India TV Hindi Women Depression

हेल्थ डेस्क: सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने वाली किशोरियों के उनके हमउम्र लड़कों की तुलना में अवसाद ग्रस्त होने का खतरा दोगुना होता है। एक नये अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है। दरअसल, ब्रिट्रेन की यूनिवर्सिटी लंदन ने 14 साल के 11 हजार लड़के और लड़कियों का डेटा एनालिसिस करके ये स्टडी पेश की है।

अपनी तरह के पहले इस अध्ययन में सोशल मीडिया एवं अवसाद के लक्षणों के बीच संबंध देखा गया।

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने करीब 11,000 युवाओं से प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि 14 साल की लड़कियां सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। उनमें हर पांच में से दो किशोरियां सोशल मीडिया का हर पांच में से एक किशोर के मुकाबले प्रतिदिन तीन घंटे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं।

4 प्रतिशत लड़कियां सोशल मीडिया से कोसों दूर
वहीं 10 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले केवल चार प्रतिशत लड़कियां ऐसी पाई गईं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती।

5 घंटे से अधिक फोन इस्तेमाल करने से डिप्रेशन का खतरा अधिक

अध्ययन के परिणामों में पाया गया कि सोशल मीडिया का मामूली इस्तेमाल करने वाली 12 प्रतिशत और अधिक इस्तेमाल (प्रतिदिन पांच या उससे ज्यादा घंटे) करने वाली 38 प्रतिशत लड़कियों में गंभीर स्तर के अवसाद के लक्षण देखे गए।

लड़को से ज्यादा लड़कियां इसकी शिकार
यूसीएल के एक प्रोफेसर वोन्ने केली ने बताया, “लड़कों की तुलना में लड़कियों में सोशल मीडिया के प्रयोग और अवसाद के लक्षणों के बीच संबंध ज्यादा मजबूत देखा गया।”
यह अध्ययन ईक्लिनिकल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

ऋतिक के पापा राकेश रोशन को हुआ गले का कैंसर, जानें क्‍या है ये बीमारी, लक्षण और इलाज

3 महीनों से इस तरह से कम करें बेली फैट

किचन में कभी न करें इन कुकवेयर्स का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा साथ ही जानें कौन से है बेस्ट कुकवेयर्स

Latest Lifestyle News