Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! रोजाना शराब की ली गई एक-एक घूंट कही बन न जाए जानलेवा

सावधान! रोजाना शराब की ली गई एक-एक घूंट कही बन न जाए जानलेवा

एक शोध में ये बात सामने आई कि रोजाना शराब पीने से आपको स्किन कैंसर हो सकता है। ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्तियों में नॉन मेलोनोमा त्वचा कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है।

wine- India TV Hindi wine

हेल्थ डेस्क:  आज के समय में हर कोई फैशन और दिनचर्या के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है। जिसके कारण हम कई ऐसी गंदी आदते डाल लेते है। जिससे हमें सिर्फ परेशानिया और बीमारियों को न्यौता देते है। इन्हीं में से एक शौक है शराब का सेवन करना। पार्टी हो और शराब हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। लेकिन आप जानते है कि इसका सेवन रोजाना करने से आपको कई खतरनाक बीमारी हो सकती है। (सावधान! ज्यादा एंटीबायोटिक्स का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक)

एक शोध में ये बात सामने आई कि रोजाना शराब पीने से आपको स्किन कैंसर हो सकता है। ज्यादा शराब पीने वाले व्यक्तियों में नॉन मेलोनोमा त्वचा कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है। एक शोध में पाया गया है कि रोजाना दस ग्राम ज्यादा शराब लेने से बेसल सेल कार्सिनोमा (बीसीसी) का खतरा 7 फीसदी और स्किन स्केवमस सेल कार्सिनोमा (सीएससीसी) का खतरा 11 फीसदी बढ़ जाता है। इस शोध का प्रकाशन 'ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी' में किया गया है। ये नॉन-मेलनोमा त्वचा कैंसर के दो सामान्य प्रकार हैं।

शोध में कहा गया है कि पराबैंगनी विकिरण सीधे तौर पर बीसीसी और सीएससीसी से जुड़ा है, जबकि शराब और कैंसर का संबंध सटीक तौर पर परिभाषित नहीं है। शोध के लिए दल ने मेटा-विश्लेषण किया और 13 नियंत्रित मामलों/समूहों के निष्कर्षो की समीक्षा की। (सावधान! बढ़ रहे है कम उम्र में हार्ट अटैक आने के मामले, ये है मुख्य कारण)

हॉर्वर्ड ची.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एच. येन ने कहा, "मेटा विश्लेषण से शराब के बीसीसी और सीएससीसी से जुड़े होने के सकारात्मक साक्ष्य मिले हैं। बीसीसी व सीएससीसी के जोखिम शराब की खुराक पर निर्भर करते हैं।"

Latest Lifestyle News