A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ Cannes 2019: कंगना रनौत ने इस तरह 10 दिनों में घटाया 5 किलो वजन, अब कांस के साथ-साथ फिल्म 'पंगा' में दिखेगा हॉट फिगर

Cannes 2019: कंगना रनौत ने इस तरह 10 दिनों में घटाया 5 किलो वजन, अब कांस के साथ-साथ फिल्म 'पंगा' में दिखेगा हॉट फिगर

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' के लिए काफी पसीना बहा रही है। इस फिल्म में कंगना कबड्डी प्लेयर का किरदार निबा रही है। इस किरदार के लिए कंगना ने 10 दिनों में 5 किलो वजन कम कर लिया है।

Kangana Ranaut, cannes 2019- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM Kangana Ranaut

Cannes 2019: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' के लिए काफी पसीना बहा रही है। इस फिल्म में कंगना कबड्डी प्लेयर का किरदार निबा रही है। इस किरदार के लिए कंगना ने 10 दिनों में 5 किलो वजन कम कर लिया है।  जी हां, ड्रास्टिक वर्कआउट के जरिए कंगना ने हाल ही खुद को रेड कारपेट लुक के लिए तैयार किया है। इसके लिए कंगना ने खूब पसीना बहाया है और 10 दिनों में 5 किलो वजन कम कर दिखाया है।

हाल में ही कंगना योगेष भटेजा के स्टूडियों में देखा गया। जहां वह अपने कान्स लुक के लिए वजन कम करती नजर आईं। फिटनेस ट्रेनर योगेश ने एक इंटरव्यू में बताया, 'कंगना को फिल्म पंगा के लिए वजन बढ़ाना था। ऐसे में हमने ज्यादा कैलोरी वाली चीजें डाइट में शामिल कीं। उनके लिए ये इतना आसान नहीं था क्योंकि वजह घटान के लिए सीधा कैलोरी कम करनी है। पंगा के लिए 10-11 घंटे शूटिंग करने के बाद कंगना ने दिन में दो बार वर्कआउट किया। तब जाकर कंगना ने 10 दिन में अपना टारगेट अचीव किया है।'  

ये भी पढ़ेें- Cannes 2019: सोनम कपूर की फिटनेस ट्रेनर से खोला राज़, वह कांस में खूबसूरत दिखने के लिए कर रही हैं खास वर्कआउट

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में कंगना दूसरी बार हिस्सा ले रही हैं। इस बार कंगना वेस्टर्न आउटफिट्स नहीं बल्कि स्पेशल साड़ी पहने हुए नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- कान्स फिल्म फेस्टिवल: वेस्टर्न आउटफिट नहीं बुनकरों द्वारा तैयार की हुई साड़ी में नजर आएंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने खुद मिड डे से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी। कंगना ने बताया, 'मैं जो कपड़े पहनूंगी, उनमें ड्रामा होगा। एक भारतीय एक्टर के रूप में मेरी ये जिम्मेदारी है कि मैं हमारे बुनकरों को एंडॉर्स करूं। ऐसी आउटफिट्स पहनूं, जो हमारी समृद्ध विरासत को दर्शाए। मैं और मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल हफ्तों से इस पर दिमाग लगा रहे हैं। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ मिलकर एक यूनिक साड़ी डिजाइन कर रहे हैं। इसका आइडिया भुला दी गई बुनाई को सामने लाना है, ताकि दुनिया हमारे रिच फैब्रिक्स और संस्कृति को लेकर और जागरुक हो सके।'

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: दीपिका पादुकोण कांस के लिए कर रही हैं कड़ी मेहनत, शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें

Latest Lifestyle News