A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शराब की लत से पाना है छुटकारा, तो रोजाना करें ये व्यायाम

शराब की लत से पाना है छुटकारा, तो रोजाना करें ये व्यायाम

एक अध्ययन में पाया गया कि किसी मादक पदार्थ या शराब की आदत से मुक्ति पाने में एरोबिक व्यायाम मददगार साबित हो सकता है।

Aerobic exercise - India TV Hindi Aerobic exercise

हेल्थ डेस्क: एक अध्ययन में पाया गया कि किसी मादक पदार्थ या शराब की आदत से मुक्ति पाने में एरोबिक व्यायाम मददगार साबित हो सकता है।

एरोबिक व्यायाम करने से मधुमेह, दिल की बीमारी और जोड़ों के दर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में भी मिलती है। इसके अलावा इस व्यायाम से तनाव कम करने और अवसाद जैसे कई मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में भी फायदा होता है।

एरोबिक व्यायाम है इसलिए फायदेमंद
अमेरिका में बफलो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया है कि किसी भी प्रकार की लत से छुटकारा पाने और रोकथाम में एरोबिक व्यायाम मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है।

इन चीजों से दिलाता है निजात
विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक पी.थानोस ने बताया कि कई अध्ययनों से पता चलता है कि एरोबिक व्यायाम शराब, निकोटिन, उत्तेजक औषधि और नशीले पदार्थों की लत से निजात पाने में लाभदायक रहा है।

Latest Lifestyle News