A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ एक साल की उम्र तक ज्यादा साफ-सुथरे परिवेश में रखने से नवजात तो होती है ये जानलेवा बीमारी

एक साल की उम्र तक ज्यादा साफ-सुथरे परिवेश में रखने से नवजात तो होती है ये जानलेवा बीमारी

हाल में हुए एक शोध में ये बात सामने आई कि पहले जन्मदिन तक अत्यंत साफ-सुथरे परिवेश में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है। यह बचपन में होने वाले कैंसर का आम प्रकार है।

Baby care- India TV Hindi Baby care

हेल्थ डेस्क: हर मां और उसके परिवार वाले चाहते है कि उनका बच्चा साफ-सुथरे और एक अच्छी लाइफ के साथ जीते है। जिसके लिए हम ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ते जिससे कि बच्चों को कोई भीबीमारी हो। हाल में हुए एक शोध में ये बात सामने आई कि पहले जन्मदिन तक अत्यंत साफ-सुथरे परिवेश में रखने से नवजात बच्चों में ल्यूकेमिया का खतरा बढ़ सकता है। यह बचपन में होने वाले कैंसर का आम प्रकार है।

ब्रिटेन के कैंसर अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने एक्यूट लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया (एएलएल) से संबंधित सबसे पुख्ता साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

‘नेचर रिव्यूज कैंसर’ जर्नल में प्रकाशित अनुसंधान में कहा गया है कि यह बीमारी आनुवंशिक तरीके से और संक्रमण के जरिये हो सकती है। इसका अभिप्राय है कि उद्दीपन (स्टिमुलेशन) या कम उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर इसे रोका जा सकता है

Latest Lifestyle News