A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ स्वामी रामदेव ने बताए 5 बेहतरीन टिप्स, 30 दिन में घटा सकते हैं 10 किलो वजन

स्वामी रामदेव ने बताए 5 बेहतरीन टिप्स, 30 दिन में घटा सकते हैं 10 किलो वजन

स्वामी रामदेव ने कुछ ऐसे टिप्स साझा किए हैं जिन्हें अपनाकर आप महज 30 दिन में कई किलो वजन घटा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स।

weight loss tips by swami ramdev. Motapa ghatane ke upay, वेट लॉस टिप्स- India TV Hindi स्वामी रामदेव से जानिए वजन घटाने के उपाय

आज की लाइफस्टाइल में मोटापा (Obesity) एक सबसे बड़ी बीमारी के तौर पर सामने आया है। लोग वजन घटाने के लिए नियमित रूप से डाइट, एक्सरसाइज, योगा कर रहे हैं।  मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज, वैट लॉस (Weight loss) की दवाएं और डाइटिंग (Dieting) करना सबसे फेमस रास्ता है। लेकिन कई बार इनमें काफी वक्त लगता है।  इसलिए लोग ऐसा कोई उपाय खोजते हैं जिससे वजन जल्दी कम हो जाए। योगगुरु रामदेव (Swami Ramdev) ने कई ऐसे योग और टिप्स बताए हैं जिससे आप आसानी से नेचुरल तरीके से अपना वजन कर सकते हैं। 

स्वामी रामदेव  ने 5 ऐसे टिप्स बताए हैं जिन्हें रोजाना फॉलो करने से सिर्फ 1 माह में ही 10 किलो वजन कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी दवा या फिर घरेलू उपाय को नहीं अपनाना। बस अपनी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव के साथ-साथ डाइट में परिवर्तन ही आपका वजन आसानी से कम कर सकता है।

जानिए वजन घटाने वाले इन टिप्स के बारे में -

  1. रोजाना एक कप हल्का गर्म पानी पिएं। लगातार एक माह पीने से आपका कम से कम 2 किलो वजन कम हो जाएगा।
  2. रोजाना कपालभाति करें। इससे 45 दिनों में करीब 10 किलो वजन कम हो सकता है।
  3. चीनी का सेवन बेहद कम कर दें। मोटापा बढ़ने का मुख्य कारण चीनी है। इसलिए चीनी और नमक का सेवन कम करें।
  4. खाने के बाद वज्रासन करें। खाने के बाद कुछ मिनट वज्रासन में बैठे। इससे मोटापा कम होगा।
  5. सप्ताह में एक बार व्रत रखें। कई शोधों के अनुसार व्रत रखने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है। इससे मोटापे के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल कम होता है।
  6. व्रत के समय फलों का सेवन करें। अगर ज्यादा कमजोरी लग रही है तो एक गिलास दूध लें।
     

वीडियो में देखें स्वामी रामदेव ने वजन कम करने के और कौन से टिप्स बताए हैे....

इसके उलट अगर आप वजन बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं तो भी स्वामी रामदेव के पास इसके लिए अचूक इलाज है। 

कैसे बढ़ाएं वजन

अगर किसी पुरुष का वजन कम है तो वह रोजाना दूध के साथ 2-2 ग्राम अश्वगंधा, सफेद मुसली और शतावरी चूर्ण का सेवन करें। इसके साथ ही अगर किसी महिला का वजन कम हैं तो वह भी दूध के साथ शतावरी चूर्ण का सेवन करें। अगर किसी को दूध नहीं हजम होता है तो वह पानी के साथ इस पाउडर को ले सकता हैं। इससे आपकी पूरी बॉडी हेल्दी हो जाएगी। 

कोरोना वायरस: मन को एकाग्र करने से लेकर आंखों का दर्द भगाने तक, स्वामी रामदेव ने बताए आसान योगासन

 घरेलू उपाय

  • स्वामी रामदेव ने बताया है कि अगर आप अपना वजन तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। 
  • दूध और केले का शेक बनाकर रोजाना धीरे-धीरे करके पिएं।
  • केले में घी और शहद डालकर खाएं और ऊपर से दूध पी लें।
  • खजूर वजन बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसलिए आप अपनी इच्छानुसार 3 से लेकर 10 खजूर खा सकते हैं। इसके लिए आप खजूर और शहद को नॉर्मल दूध के साथ खाएं।
  • दूध, दही, छाछ, सोयाबीन आदि में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपका वजन बढ़ाने में मदद करेगा।

Latest Lifestyle News