A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Vaseline में स्ट्रॉबेरी के गूदे मिलाएं और पार्लर को करें Bye , रातों रात दिखेगा कमाल

Vaseline में स्ट्रॉबेरी के गूदे मिलाएं और पार्लर को करें Bye , रातों रात दिखेगा कमाल

सलीन का यूज आप किसी भी मौसम में भी कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और सुंदर होती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ सर्दियों में ही नहीं आम दिनों में भी आप वैसलीन का यूज कर सकते हैं। त्वचा और होठों के लिए के लिए वैसलीन के लिए फायदेमंद हैं।

vaseline

पार्टी में जाने से पहले ऐसे बालों पर यूज करें

कि‍सी शादी या पार्टी में जा रहे हैं, तो टूटे और दो मुंहे बालों को छुपाने के लिए वैसलीन एक बेहतर उपाय हो सकता है। इसे दोनों हाथों में रगड़कर हल्के हाथ से बालों पर लगाएं। इसे लगाने के बाद बालों में चमक आ जाएगी।पुराने जूतों को नया बनाने में वैसलीन आपकी सहायता कर सकता है। थोड़ा सा वैसलीन अपने जूतों पर रगड़ कर देखिए, जूते चमकने लगेंगे और बिल्कुल नए जैसे दिखाई देंगे।

वैसलीन को आप मेक-अप रि‍मूवर की तरह उपयोग कर सकते हैं। अपना मेकअप साफ करने के लिए बस थोड़ा सा वैसलीन लगाकर, रूई से साफ कर लें, और चेहरा धो लें। इससे अपकी त्वचा नर्म भी हो जाएगी। शरीर के किसी भाग में या नाखून के आसपास की चमड़ी निकलने या खिंच जाने पर वैसलीन लगाकर आप त्वचा को समान कर सकते हैं।
 

Latest Lifestyle News