A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य लड़के अपनाएं ये घरेलू उपाय और कुछ ही दिनों में पाएं सांवलेपन से हमेशा के लिए निजात

लड़के अपनाएं ये घरेलू उपाय और कुछ ही दिनों में पाएं सांवलेपन से हमेशा के लिए निजात

अगर आप भी गोरा रंग चाहते है तो आप मार्केट की ओर रुख न करके अपनी किचन की ओर करें। आपकी किचन में ऐसे उपाय मौजूद है। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से गोरा रंग पा सकते है। जानिए इन फेस पैक के बारें में।

fair skin- India TV Hindi fair skin

नई दिल्ली: बदलती लाइफस्‍टाइल, अधिक पैसा कमाने की चाहत के लिए बेहतर लुक और खूबसूरत दिखने का ट्रेंड भारतीय पुरुषों में बेहद तेजी से बढ़ रहा है। आज इस फैशन के दौर में यह जरुरी भी है कि वह अपने लुक को लेकर कोई लापरवाही न करें और खुद को स्मार्ट बनाएं।

महिलाओं की तुलना में पुरुषों की त्वचा में अधिक कोलेजन और इलास्टिन होता है, जिससे उनकी त्वचा मोटी और मजबूत होती है। यही कारण है कि उम्र बढ़ने के निशान महिलाओं की तुलना में पुरुषों के चेहरे पर देर से नजर आते हैं। लड़के लड़कियों की तरह अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते है। जिसके कारण उनकी स्किन का रंग काला पड़ जाता है। साथ ही लुक खराब हो जाता है।

अगर आप भी गोरा रंग चाहते है तो आप मार्केट की ओर रुख न करके अपनी किचन की ओर करें। आपकी किचन में ऐसे उपाय मौजूद है। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से गोरा रंग पा सकते है। जानिए इन फेस पैक के बारें में।

besan

बेसन और दही का फेसपैक
बेसन और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन तुंरत साफ होगी। इसके साथ ही एक ग्लो भी आएंगा। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और 3 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन में लगा लें। सुख जाने के बाद साफ पानी से धो लें।

skin

बादाम, चंदन, हल्दी का फेसपैक
रात को थोड़े बादाम पानी में भिगो दें। दूसरे दिन बादाम, चंदन, हल्दी और नीम का पत्तियां डालकर अच्छे से गाइंड कर लें। अगर पेस्ट गाढ़ा है तो आप दूध का यूज करें। इसके आपके चेहरे पर ग्लो इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन में कम से कम 15 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और फेसपैक के बारें में

Latest Lifestyle News