A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य लहसुन की कली का यूं इस्तेमाल कर एक रात में पाएं पिंपल से हमेशा के लिए निजात

लहसुन की कली का यूं इस्तेमाल कर एक रात में पाएं पिंपल से हमेशा के लिए निजात

अगर आपको भी यह समस्या है तो इन घरेलू उपाय से आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। वो भी सिर्फ एक रात में। जानिए कैसे...

pimple- India TV Hindi pimple

नई दिल्ली:  आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच हम इतने बिजी हो गए हैं कि खुद के लिए टाइम ही नही निकाल पाते हैं। अपनी दिनभर की दिनचर्या में आप घर-परिवार से लेकर ऑफिस तक कई तरह के शारीरिक और मानसिक काम करते हैं। जिसके कारण आप अपनी सेहत और सौंदर्य को लेकर ध्यान नही दे पाती है। इसी तरह हम अपने चेहरे का भी ध्यान नहीं दे पाते है। जिसके कारण पिपंल, एक्ने जैसी न जाने कितनी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

पिंपल होने का कारण
हमारे चेहरे पर पिंपल तब पड़ते है। जब हमारे शरीर में हार्मोंस में बदलाव होता है या फिर धूल-मिट्टी के कारण। जब हमारी स्किन में एक ऑयल की ग्रंथी होती है उससे ज्यादा ऑयल निकलने लगता है तो यह समस्या उत्पन्न हो जाती है।

अगर आपको भी यह समस्या है तो इन घरेलू उपाय से आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। वो भी केवल लहसुन के इस्तेमाल से।  जी हां लहसुन में ऐसे एंटी बैक्टेरियल गुण पाएं जाते है जो कि आपको स्किन संबंधी हर समस्या से निजात दिला देता है। जानिए कैसे

ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक लहसुन की कली लेकर छील लें इसके बाद उसका थोड़ा काट लें और इसके रस को प्रभावित जगह पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल कर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। साथ ही एक्ने से भी निजात पा सकते है।

Latest Lifestyle News