A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे के खुले पोर्स को करना है ठीक तो संतरे के रस में मिलाएं ये खास चीज, 1 सप्ताह के अंदर दिखेगा फायदा

चेहरे के खुले पोर्स को करना है ठीक तो संतरे के रस में मिलाएं ये खास चीज, 1 सप्ताह के अंदर दिखेगा फायदा

चेहरे पर खुले हुए पोर्स बहुत ही भद्दे लग सकते हैं, जिसके कारण आप अपनी त्वचा को लेकर थोड़े असहज महसूस कर सकते हैं। संयोग से, ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिन का उपयोग कर के आप रोम छिद्रों को भर के और उन के आकार को कम कर सकते हैं

skin problem

क्ले मास्क का प्रयोग करें: क्ले मास्क आप के रोम छिद्रों में जमा हुई गंदगी, मृत त्वचा और तेल को बाहर निकाल कर इन छिद्रों के आकार को कम करेगा। अपनी किसी स्थानीय दवा या सौंदर्य सामग्री की दुकान से मिट्टी का आवरण खरीदें या फिर अपने घर पर ही एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच ओट मील और एक चम्मच पानी मिला कर मास्क तैयार कर सकते हैं।

अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें फिर इस क्ले मास्क को लगाएं और इसे 15 मिनिट के लिए छोड़ दें जब तक कि मिट्टी अच्छी तरह से नहीं सूख जाती। आप के चेहरे को आवरण के अंदर से कसा हुआ महसूस होना चाहिए। गुनगुने पानी से मिट्टी को साफ कर लें, फिर थपथपा कर अपने चेहरे को सुखा लें। इसे हफ्ते में एक बार दोहरायें।

Latest Lifestyle News