- Home
- लाइफस्टाइल
- फैशन और सौंदर्य
- Lakme Fashion week 2018: बेटी ईशा...
Lakme Fashion week 2018: बेटी ईशा देओल के साथ हेमा मालिनी ने किया ट्रेडिशनल अवतार में रैंप वॉक, देखें तस्वीरें
भिनेत्री हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ रैंप वॉक करती हुई नजर आईं। दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं। हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फैशन डिजायनर संजुकता दत्ता के कलेक्शन को पेश किया।
नई दिल्ली: रविवार के दिन लैक्मे फैशन वीक के फिनाले अपने पूरे शबाब में था। इस शाम अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ रैंप वॉक करती हुई नजर आईं। दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं। हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फैशन डिजायनर संजुकता दत्ता के कलेक्शन को पेश किया।
लैक्मे फैशन वीक में बड़ी-बड़ी नामी हस्तियों से रैंप वॉक किया। इस लिस्ट में बिपाशा बसु, कंगना रनौत, दिया मिर्जा, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, करण जौहर, अंगद, नेहा धूपिया, राधिका आप्टे, अर्जुन रपूर, करिश्मा कपूर, आदिति राव हैदरी के साथ-साथ जाह्नवी कपूर ने भी शो स्टॉपर के तौर पर डेब्यू किया। आखिरी दिन हेमा मालिनी और ईशा ने भी रैप वॉक किया। (Lakme Fashion Week: रैंप पर ग्लैमरस अवतार में उतरीं करीना कपूर, अपनी अदाओं से चुराया हर किसी का दिल )
जहां हेमा मालिनी ने येलो-ब्लू और रेड यानी मल्टीकलर की सिल्क साड़ी पहनी साथ में मांग टिका और हेयर स्टाइल में बन के साथ कजरा के साथ ट्रेडिशनल चूड़ियों के साथ नजर आईं।
वहीं ईशा व्हाइट पिंक कलर के सिल्क लंहगे में पिंक ब्लाउज के साथ गुजराती स्टाइल में नजर आईं। इसके साथ स्टाइलिश तरीके से बेल्ट के साथ अपने दुपट्टा को ओड़ा हुआ था। दोनों काफी सूबूसरत नजर आ रही थीं। (Lakme Fashion Week 2018: जाह्नवी, मलाइका, नेहा धूपिया समेत इन हसीनाओं ने रैंप पर लगाईं आग, देखें तस्वीरें )
'ईशा देओल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लाखि कि अपनी सबसे कंफर्टेबल पार्टनर अपनी मां के साथ फैशन डिजायनर सुजकता दत्ता के लिए रैंप वॉक करती हुई।'