A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Vaseline का यूं इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में पाएं लंबे घने बाल

Vaseline का यूं इस्तेमाल कर कुछ ही दिनों में पाएं लंबे घने बाल

हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है। जिसे अपनाकर कुछ ही दिनों में आपके बाल इकने लंबे हो जाएं कि उन्हें काटने की जरुरत पड़ जाएगी।

hair - India TV Hindi hair

नई दिल्ली: हर लड़की चाहती है कि उसके घने लंबे बाल हो। लंबे घने बाल आपकी सुंदरता में और चांर चांद लगा देते है। बहुत से लोग मार्केट में उपलब्ध कई तरह के प्रोडक्ट ले आते है। जो कि  फायदे करने तो दूर उससे ज्यादा बालों को नुकसान पहुंचता है। इसीलिए हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है। जिसे अपनाकर कुछ ही दिनों में आपके बाल इकने लंबे हो जाएं कि उन्हें काटने की जरुरत पड़ जाएगी।

आम तौर पर वैसलीन का इस्तेमाल ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाना होता है, लेकिन इसके और भी फायदे है जिनके बारें में आप शायद नहीं जानते होगे। जी हां इससे आप लंबे घने बाल भी आसानी से पा सकते है।  

सामग्री

  • वैसलीन
  • एलोवेरा जैल
  • विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं
एक बाउल में एक चम्मच वैसलीन लें और इसे डबल बॉयलर प्रोसेस से पिघला लें। जब ये पिघल जाएं तो इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

ऐसे करें यूज
आप ये देख लें कि आपके स्कैल्प साफ है। इसके बाद इस सिरम को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से रगाकर कम से कम 4-5 मिनट मसाज कर छोड़ दें। रातभर लगा रहने के बाद दूसरे दिन किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लें। 

Latest Lifestyle News