A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SSLC Supplementary रिजल्ट 2018: जारी हुआ एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें रिजल्ट dge.tn.nic.in.

SSLC Supplementary रिजल्ट 2018: जारी हुआ एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें रिजल्ट dge.tn.nic.in.

SSLC Supplementary रिजल्ट 2018:  तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TN DGE)ने तमिलनाडु एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 

<p>SSLC Suplementry result</p>- India TV Hindi SSLC Suplementry result

SSLC Supplementary रिजल्ट 2018: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TN DGE)ने तमिलनाडु एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TN DGE)के ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.nic.in.पर चेक कर सकते हैं।
मालुम हो कि एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा जून में आयोजित किया गया था। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित किया गया था जो एसएसएलसी(SSLC) के मेन परीक्षा में पास नहीं हुए थे। एसएसएलसी(SSLC) के मेन परीक्षा का रिजल्ट 23 मई को आया था। 

SSLC Supplementary रिजल्ट 2018: परीक्षार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्टः 

स्टेप 1- सबसे पहले परीक्षार्थी तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (TN DGE) के ऑफिशियल वेबसाइट dge.tn.nic.in.पर जाकर लॉग इन करे।
स्टेप 2- उसके बाद आप वेबसाइट पर दिए गए SSLC(class 10) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर परीक्षार्थी अपना रौल नम्बर, और बाकी के आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 
स्टेप 5- परीक्षार्थी भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।  ​

 

Latest Education News