Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स RBSE 12th Results 2019: घोषित हुए 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

RBSE 12th Results 2019: घोषित हुए 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड शाम चार बजे परिणाम घोषित करेगा।

RBSE 12th Results 2019- India TV Hindi Image Source : INDIA TV RBSE 12th Results 2019

नई दिल्ली: RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड शाम चार बजे परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, रिजल्ट जारी होने की निश्चित तिथि या समय का बोर्ड द्वारा अभी ऐलान नहीं किया था। बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी।

कहां देखा जा सकते हैं 12वीं के परिणाम?

RBSE 12th Result 2019: राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajresults.nic.in और www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है। लेकिन, अब सवाल की इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को कैसे देखें। तो चलिए इसका तरीका भी आपको बताते हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  1. सबसे पहले RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो आपको ऊपर बताई गई हैं।
  2. अब होम पेज पर 12th Board Result 2019 के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  3. इसके बाद मांगी गई जगह में रोल नंबर व जन्मतिथि डालनी होगी। 
  4. सर्च पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। 

राजस्थान बोर्ड की 12वीं का पिछले साल का रिजल्ट

12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी, साइंस में 87.78 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले सालों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।

Latest Education News