A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Kerala SSLC Result 2018: आ गया 10वीं का रिजल्ट, kbpe.org पर ऐसे करें चेक

Kerala SSLC Result 2018: आ गया 10वीं का रिजल्ट, kbpe.org पर ऐसे करें चेक

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट और बोर्ड की अन्य वेबसाइटों पर भी चेक कर सकते हैं...

<p>students</p>- India TV Hindi students

Kerala Board Class 10th results 2018: Kerala SSLC 2018 के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट केरल परीक्षा भवन की ऑफिशियल वेबसाइट और बोर्ड की अन्य वेबसाइटों पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल का पासिंग पर्सेटेंज 97.84 फीसदी रहा। नतीजे आज सुबह करीब 10.30 बजे जारी किए गए।

केरल sslc परीक्षा 7 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 4.41 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे जिनमें से 2.16 लाख लड़कियां हैं।

यहां चेक करें रिजल्ट-

बोर्ड 10वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट kbpe.org पर जारी करेगा। इस वेबसाइट पर जाकर या Keralaresults.nic.in पर जाकर भी अपना दसवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

- सबसे पहले Kerala State Education Board की ऑफिशियल वेबसाइट kbpe.org या Keralaresults.nic.in पर जाए

- यहां SSLC Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें

- इसके अगले पेज पर रोल नंबर, नाम आदि डाले और सबमिट करें

- आपके सामने रिजल्ट खुलेगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News