A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: घोषित हुए गुजरात बोर्ड की 12वीं (कॉमर्स और आर्ट्स) के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: घोषित हुए गुजरात बोर्ड की 12वीं (कॉमर्स और आर्ट्स) के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: गुजरात बोर्ड के 12वीं के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। जीएसईबी (GSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

Gujarat Board GSEB 12th Result 2019- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Gujarat Board GSEB 12th Result 2019

गांधीनगर: Gujarat Board GSEB 12th Result 2019: गुजरात बोर्ड के 12वीं के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है। जीएसईबी (GSEB) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर चात्र अपनी परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट सुबह 8 बजे बोर्ड जारी  किए गए। मार्कशीट दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ली जा सकेगी। ये परिणाम 12वीं (कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम) के हैं। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं (साइंस स्ट्रीम) के परिणाम 9 मई 2019 को ही जारी कर दिए थे।

ऐसे चेक करें Gujarat GSEB 12th Result 2019 आर्ट्स और कॉमर्स के परिणाम:
  1. जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर गुजरात जीएसईबी 12वीं आर्ट रिजल्‍ट 2019 या गुजरात जीएसईबी 12वीं कॉमर्स रिजल्‍ट 2019 पर क्लिक करें। 
  3. गुजरात 12 वीं परिणाम 2019 के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें।
  5. जीएसईबी 12 वीं परिणाम 2019 और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  6. जीएसईबी 12 वीं परिणाम 2019 और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें।

बता दें कि गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 23 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। इस दौरान करीब 6 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। बोर्ड के अनुसार पूरे राज्य में 1,548 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित हुई थी।

Latest Education News