A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज दिल्ली में हुआ World Book Fair का आयोजन, 100 रुप्ये में मिल रही हैं किताबें!

दिल्ली में हुआ World Book Fair का आयोजन, 100 रुप्ये में मिल रही हैं किताबें!

World Book Fair : Bookchor की किताबें बनीं खास आकर्षण का केंद्र, पुरानी किताबें दोबारा यूज़ कर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश

world book fair poster- India TV Hindi world book fair poster

नई दिल्ली : 6 जनवरी से दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर प्रारंभ हो गया। पुस्तकों के प्रेमियों के लिए बुक फेयर उनकी मनपसंद जगह होती है। किताबों के प्रति उनकी चाहत का रुझान दिल्ली के इस बुक फेयर में भी देखने को मिला। 13 जनवरी को छुट्टी का दिन होने के कारण बुक फेयर में कुछ ज्यादा ही भीड़ का अनुभव हुआ। देश के तमाम पब्लिशिंग हाउसों ने देश-विदेश की बेस्ट सेलर्स के साथ इस बुक फेयर में हिस्सा लिया।people chosing books for them

मात्र 100 रुपये में मिलेंगी किताबें (Books available for Rs. 100 only)!

एनबीटी, पेंगुइन, साहित्य अकेडमी, फिंगरप्रिंट, एपीसी, एस चांद, नेशन प्रेस आदि के साथ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने भी इस बुक फेयर में हिस्सा लिया। बच्चों से लेकर बूढ़े तक, यहां हर वर्ग के लोगों के लिए किताबें मौजूद हैं।children enjoying book fair
जहां एक तरफ स्टेशनरी के स्टोर हैं, वहीं दूसरी ओर आध्यात्म ज्ञान के भी स्टोर मौजूद हैं। 100 रुप्ये में किताबें बेचने वाले स्टोर भी युवा वर्ग के लिए आकर्षण का केंद्र बने।books for 100 rupees

बुकचोर स्टोर को मिला खास आकर्षण (Book Chor store gained special attraction)

इन सब के बीच bookchor.com की स्टोर ने ईकोफेंडली थीम को एक अलग अंदाज़ में पेश किया। इस स्टोर में रिसाइकल की हुई किताबें मौजूद हैं। बुकचोर के संस्थापकों ने इंडिया टीवी से बात-चीत में बताया कि “पुरानी किताबें दोबारा यूज़ करने से पेड़ों की बचत होती है। ऐसा करने से एक ही किताब 3 बार पढ़ी जा सकती है। साथ ही महंगी किताब को एक एफोर्डेबल प्राइस में लिया जा सकता है।“Eco-friendly concept of bookchor store
bookchor.com एक ऑनलाइन स्टार्ट-अप है जो कि पुरानी किताबों को कम दाम में लोगों के घरों तक पहुंचाती है। यह किताबें अमेरिका और यूरोप तक से मंगाई जाती हैं। एंड्रोएड, आईओएस और वेब पर इसका एप भी मौजूद है जिस पर जाकर आप बुक ऑर्डर कर सकते हैं।

आई टू हैड अ लव स्टोरी की 10वीं वर्षगांठ मनाई गई (10th anniversary of I Too Had A Love Story celebrated)

क्राउड गैदर करने के लिए यहां ऑथर्स कोर्नर भी बनाए गए हैं। जब आप शोपिंग करते करते थक जाएंगे, तब इन कोर्नरों पर जाकर अलग-अलग लेखकों के साथ बात-चीत के सेशन्स का आनंद उठा सकते हैं। शनिवार के दिन युवा लेखक रविंदर सिंह ने इसी ऑथर्स कोर्नर पर I Too Had A Love Story की 10वीं वर्षगांठ मनाई। आज, वर्ल्ड बुक फेयर का आखिरी दिन, अंग्रेजी लेखक रस्किन बॉन्ड अपनी किताब Till The Clouds Roll By का लॉन्च करेंगे।

Latest Education News