A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज UP D.El.Ed Admission 2019: UP DELEd 2019 के लिए आज से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

UP D.El.Ed Admission 2019: UP DELEd 2019 के लिए आज से करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स

यूपी डीएलएड 2019-2020 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जून 2019 से शुरू हो गई है।

<p>up deled</p>- India TV Hindi up deled

 UP D.El.Ed Admission 2019: यूपी डीएलएड 2019-2020 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जून 2019 से शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2019 है। शैक्षणिक सत्र 6 अगस्त 2019 से शुरू होने वाला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.org पर प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव चंद्रशेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। 1 जुलाई 2019 तक 18 वर्ष की आयु के उम्मीदवार और 35 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार प्रवेश के लिए योग्य हैं। केवल वे अभ्यर्थी राज्य के अधिवास निवासी आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।

उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी इन अहम तारीखों को ध्यान में रखना होगा।

जरूरी तारीखों की सूची नीचे दी गई है।

  • पंजीकरण शुरू करने की तारीख: 27 जून 2019
  • पंजीकरण की आखिरी तारीख: 11 जुलाई 2019
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख: 12 जुलाई 2019
  • आवेदन पत्र की छपाई की आखिरी तारीख: 13 जुलाई 2019
  • पहली काउंसलिंग: 17 जुलाई 2019 से 30 जुलाई 2019
  • दूसरी काउंसलिंग: 16 अगस्त 2019 से 26 अगस्त 2019
आवेदन पंजीकरण कैसे करें
  1. आधिकारिक वेबसाइट updeled.org पर जाएं.
  2. यूपी डीएलएड 2019-2020 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
  3. आपनी जानकारी भरें.
  4. फीस का भुगतान करें.
  5. सारी जानकारी जांचकर सबमिट पर क्लिक करें.

कोर्स के लिए उम्मीदवार सरकारी और निजी कॉलेजों में लगभग 2.5 लाख सीटों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को जिला शिक्षा के लिए प्रति वर्ष 10,200 रुपये का शुल्क और निजी संस्थानों के लिए 41,000 प्रति वर्ष का भुगतान करना आवश्यक है। पंजीकरण 11 जुलाई को शाम 6 बजे बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना होगा कि आवेदन प्रक्रिया में दोबारा कोई बदलाव करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

संस्थानों का आवंटन योग्यता के आधार पर होगा. उम्मीदवार केवल एक बार अपनी पसंद का चयन कर सकते हैं। प्रमाण पत्र सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में 10,000 रुपये जमा करने होंगे। प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।

Latest Education News