A
Hindi News एजुकेशन न्‍यूज MHT CET 2018: ऑनलाइन Application Process हुआ शुरू, इस वेबसाइट पर करें रजिस्टर

MHT CET 2018: ऑनलाइन Application Process हुआ शुरू, इस वेबसाइट पर करें रजिस्टर

MHT-CET 2018 के लिए स्‍टेट कॉमन एंट्रेस टेस्‍ट सेल (State Common Engtrance Test Cell) , महाराष्ट्र ने ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।

MHT CET 2018- India TV Hindi MHT CET 2018

MHT-CET 2018 के लिए स्‍टेट कॉमन एंट्रेस टेस्‍ट सेल (State Common Engtrance Test Cell) , महाराष्ट्र ने ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं। MHT-CET का आयोजन 2018-19 के सेशन में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि में ग्रजुएट प्रोफेशनल की डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए किया गया है। यह परीक्षा 10 मई, 2018 को होगी और इसका रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।
MHT CET 2018 के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी प्रबंधन, यूनिवर्सिटी विभागों और अनियमित संस्थानों में इन कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकता है-

  1. इंजीनिसरिंग (Engineering)- B.E./ B.Tech में Under Graduate
  2. फार्मेसी (Pharmacy)- B.Pharma/ D. Pharma में Under Graduate
  3. कृषि (Agriculture)- Under Graduate कृषि Universities दाखिला

जरूरी तारीखें

  • वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने और कन्फर्म करने की तारीख- 18 जनवरी से लेकर 25 मार्च 2018 तक
  • वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फॉर्म की पुष्टि (500 रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ)- 26 मार्च से लेकर 31 मार्च 2018 तक
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख- 24 अप्रैल से लेकर 10 मई 2018 तक

आवेदन शुल्क

  • महाराष्ट्र के जनरल श्रेणी के छात्र महाराष्ट्र राज्य (ओएमएस) से बाहर के लोग और जम्मू-कश्मीर से बेघर किए गए छात्र के लिए – 800 रुप्ये
  • महाराष्ट्र के पिछड़े वर्ग [एससी, एसटी, वीजे / डीटी-एनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), ओबीसी, एसबीसी] और विकलांग छात्रोँ के लिए – 600 रुप्ये

आवेदक DTE महाराष्ट्र की आधिकारिक वबसाइट (www.dtemaharsahtra.gov.in/mhtcet2018/) पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Latest Education News