Hindi News एजुकेशन नौकरी अप्रैल 2019 तक एक लाख से अधिक भर्ती करेगा रेलवे

अप्रैल 2019 तक एक लाख से अधिक भर्ती करेगा रेलवे

मार्च-अप्रैल 2019 तक ये नियुक्तियां हो जाएगी।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi Image Source : PTI चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा कि भारतीय रेल वे अगले साल मार्च - अप्रैल तक एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा। लोहानी ने कहा कि रेलवे के पास लगभग 1.10 लाख रिक्त पदों के लिए लगभग 2.27 करोड़ आवेदन आये हैं , जिसका विज्ञापन इस साल की शुरुआत में दिया गया था। 

इन पदों के लिए परीक्षाएं सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में कराई जायेगी। इनमें रेलवे सुरक्षा बल के पद भी शामिल हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मार्च-अप्रैल 2019 तक ये नियुक्तियां हो जाएगी। 10 जुलाई तक 2.27 करोड़ आवेदनों की छंटनी पूरी कर ली जाएगी। हम उनकी शारीरिक और मानसिक जांच दिसंबर-जनवरी तक पूरा कर लेंगे और मार्च तक उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी।’’ इसके अलावा मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक एसी डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को जो फेस टॉवेल दिए जाते हैं उनकी जगह पर अब सस्ते , छोटे और एक बार इस्तेमाल योग्य नेपकिन दिए जाएंगे। 

रेलवे , यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में कुछ महीने पहले रेलवे बोर्ड ने एसी डिब्बों में यात्रा करने वालों को नायलॉन के कंबल उपलब्ध कराने का सभी जोनों को आदेश दिया था और अब कॉटन के बिना बुनाई वाले फेस टॉवल देने को कहा है। फिलहाल फेस टॉवेल पर जो खर्च आता है वह प्रति टॉवेल 3.53 रुपए है। सभी रेलवे जोनों के महाप्रबंधकों को 26 जून को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा है कि नए नेपकिन पर खर्च कम आएगा क्योंकि उन्हें थोक में खरीदा जा सकता है और वह आकार में भी छोटे होंगे। एसी डिब्बों में यात्रा करने वालों के टिकट में बेडरोल की कीमत शामिल होगी। 

Latest Education News